चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोडरमा संसदीय क्षेत्र के बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अडवार मैदान में मंगलवार 14 मई को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
गिरिडीह/बिरनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोडरमा संसदीय क्षेत्र के बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अडवार मैदान में मंगलवार 14 मई को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. वहीं, भाजपा के नेताओ व कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रधानमंत्री की चुनावी सभा दोपहर 3.30 बजे निर्धारित है. सभा की तैयारी की मॉनीटरिंग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा लोस की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा लोस प्रभारी विकास प्रीतम आदि कर रहे हैं. पेशम में भव्य स्टेज व पंडाल बनाया गया है. तोरण द्वार बनाये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल, स्टेज बनाने की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. सभा स्थल पर मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं. यहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. हेलिपैड स्थल के पास प्रधानमंत्री का वाहन पहुंच चुका है. इससे प्रधानमंत्री हेलिपैड से सभास्थल तक जाएंगे. हेलिपैड स्थल पर एसपीजी व पुलिस प्रशासन के अधिकारी अलग-अलग तरीके से जांच कर रहे हैं. हेलिपैड स्थल से लेकर सभा स्थल तक सड़क के किनारे मिट्टी गिरायी जा रही है. अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस समेत तमाम व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था में लगाये गये अधिकारी व कर्मी इधर, प्रशासनिक महकमा सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारियों व चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारियों को लगाया है. वहीं, सोमवार को भाजपा नेताओं की दिन भर बैठक हुई. अन्नपूर्णा देवी, केदार हाजरा आदि नेता सभा स्थल के पास पूरी तैयारी पर चर्चा की. विधायक श्री हाजरा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जनसभा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. भव्य स्टेज व पंडाल का निर्माण किया गया है. बताया कि कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता, समर्थक व जनता प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आयेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, कोडरमा लोस क्षेत्र की एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह लोस क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, गांडेय विस उपचुनाव के एनडीए प्रत्याशी दिलीप वर्मा सहित सांसद-पूर्व सांसद, विधायक-पूर्व विधायक, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व पार्टी जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे. कोडरमा लोस क्षेत्र के प्रभारी विकास प्रीतम ने बताया कि जनसभा में कोडरमा व गिरिडीह लोस क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. हरेक बूथ से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है. बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, अशोक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, कामेश्वर पासवान, छोटेलाल यादव समेत कई भाजपाई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है