खोरीमहुआ.
शुक्रवार को धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा स्थित प्लस टू वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय में करीब तीन हजार छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य बिनोद प्रसाद यादव की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. विद्यार्थियों ने 565 मत देकर दसवीं के प्रिंस कुमार सिंह को अपनी बाल संसद का प्रधानमंत्री चुना. इस पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी मैदान में थे. मतदान प्रक्रिया के बेहतर संचालन के लिए बतौर पीठासीन पदाधिकारी मुस्कान कुमारी तैनात की गयी थी. प्राचार्य बिनोद प्रसाद यादव ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर संजय कुमार नामांकन से लेकर मतगणना तक सक्रिय रहे और मनीष कुमार शर्मा को मतपत्र निर्माण का दायित्व, शशिभूषण राय को मत पेटी निर्माण, उदय कुमार यादव एवं योगेश कुमार यादव को मतदान केंद्र निर्माण, पवन कुमार एवं राजेंद्र स्वर्णकार को मतगणना, चंदन कुमार रजक को प्रशिक्षण कार्य, बिजेंदर चौधरी एवं अमित उपाध्याय ने विधि-व्यवस्था, प्रदीप महतो, सिकंदर अंसारी, प्रदीप साव, बिनोद कुमार एवं ओंकार कुमार ने मतदाताओं के पहचान पत्र का कार्य किया. कहा कि भविष्य के मतदाताओं को जागरूक करने का यह प्रयास सफल रहा और उनके भीतर के मतदान को लेकर झिझक और भय को समाप्त करने का प्रयास किया गया और पूरी चुनावी प्रक्रिया में बच्चों को शामिल कर उन्हें जानकारी भी देने का प्रयास किया गया. पूरी चुनावी प्रक्रिया और मतदान गिनती के बाद प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षकों ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री को को शुभकनाएं दीं. मौके पर जुगो कुमारी, पुष्पा कुमारी, शालू कुमारी, रुद्र प्रताप पांडेय, शिवरानी कुमारी, मनीषा कुमारी आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है