खेलो झारखंड प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
दो दिनों की इस प्रतियोगिता में अंडर 14/17/19 के एथेलेटिक्स 100, 200, 400, 600, 800, 1500, 3000, 6000 मीटर दौड़, भाला फेंक, चक्का फेंक, डिस्कस थ्रो, तीरंदाजी, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया.
राजधनवार.
खेलो झारखंड प्रतियोगिता- 2024-25 का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को पुनीत राय स्टेडियम धनवार में किया गया. दो दिनों की इस प्रतियोगिता में अंडर 14/17/19 के एथेलेटिक्स 100, 200, 400, 600, 800, 1500, 3000, 6000 मीटर दौड़, भाला फेंक, चक्का फेंक, डिस्कस थ्रो, तीरंदाजी, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर 17 आयु वर्ग में कबड्डी बालक व बालिका के बीच प्रतिस्पर्धा में प्लस टू उच्च विद्यालय डोरंडा, खो-खो (बालक) में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नावाडीह खो-खो (बालिका) में प्लस टू उच्च विद्यालय, कुबरी, वॉलीबॉल (बालक) में प्लस टू उच्च विद्यालय, धनवार के बच्चे प्रथम रहे. 19 आयु वर्ग की खेल प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ बालक में प्लस टू उच्च विद्यालय, डोरंडा, 6000 मीटर बालक में प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार, 4000 मीटर (बालक) में प्लस टू उच्च विद्यालय, धनवार शॉट पुट (बालक) में प्लस टू उच्च विद्यालय, डोरंडा, डिस्कस थ्रो (बालक) में प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार 4X100 (बालक) में प्लस टू उच्च विद्यालय, धनवार, लंबी कूद (बालक) में प्लस टू उच्च विद्यालय अरखांगो, जेबलिन थ्रो (बालक) में प्लस टू उच्च विद्यालय, डोरंडा प्रथम स्थान पर रहा. बालिका वर्ग में भी सभी खेल कराये गये. सभी विजेताओं के बीच मुख्य अतिथि बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, बीपीओ दिलीप साहू, पवन साव, निरंजन तिवारी, अजीत रजक, प्रकाश मंडल व प्रशिक्षकों, डॉ द्रवीण, सीताराम रजक, योगेश यादव, दीपक कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश यादव, अशोक कुमार ने पुरस्कार वितरित किया. बीडीओ व बीपीओ ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और जिले में होने वाली प्रतियोगिता में बेहतर करने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है