28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: नगर निगम क्षेत्र में जाम की समस्या से नहीं मिल पा रही है निजात

Giridih News: नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में हर दिन जाम लगता है. चूंकि मुख्य सड़क अतिक्रमण की जद में है, और टोटो चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहनों का संचालन करने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. सरकारी महकमा द्वारा अतिक्रमण और जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने का आश्वासन तो दिया जाता है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो पा रही है.

नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से शहरवासी खासे परेशान हैं. आये दिन जाम से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में हर दिन जाम लगता है. चूंकि मुख्य सड़क अतिक्रमण की जद में है, और टोटो चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहनों का संचालन करने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. सरकारी महकमा द्वारा अतिक्रमण और जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने का आश्वासन तो दिया जाता है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि दोपहर और शाम को काफी देर-देर तक जाम की समस्या रहती है. शहर की कोई भी सड़क जाम की समस्या से मुक्त नहीं है. दुर्गापूजा करीब आते ही बाजार में भीड़ लगनी भी शुरू हो जायेगी. शहरवासियों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

बता दें कि पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अंबेडकर चौक से लेकर बड़ा चौक तक निरीक्षण किया गया था और अतिक्रमण व जाम की समस्या से रू-ब-रू हुए थे. उस वक्त शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने और नाबालिग टोटो चालकों की लाइसेंस जांच नियमित तरीके से कराने की बात कही गयी थी. लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया. फुटपाथी दुकानदार सड़क किनारे नियमित रूप से सब्जी बेच रहे हैं और ठेला लगा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक कचहरी रोड, नेताजी चौक, पचंबा रोड, कालीबाड़ी, बड़ा चौक, बरगंडा चौक, मकतपुर चौक में अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. मुख्य सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा रहने के कारण सड़क संकरी हो जाती है. ऐसे में बेतरतीब तरीके से टोटो या अन्य वाहनों के चलाने के कारण प्राय: जाम से जनता त्रस्त रहती है. कई बार तो जाम की वजह से मरीज को अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रहती है.

वेंडिंग जोन का कोई फायदा नहीं

शहरी क्षेत्र में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बस स्टैंड रोड व बाभनटोली में वेंडिंग जोन बनाये गये हैं. लोगों को उम्मीद थी कि इससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी. पर अब तक फुटपाथियों को वेंडिंग जाने में शिफ्ट नहीं कराया जा सका है. इस संबंध में नगर निगम के सूत्रों का कहना है कि स्थल आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. पर शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. वर्तमान में भी इसको लेकर बैठक की गयी. परंतु नतीजा सिफर रहा. कहा गया कि जिस उदेश्य के साथ वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया, उसकी पूर्ति तो नहीं हुई. हां संवेदकों को फायदा अवश्य हुआ. इधर, रंजय कुमार, मनोज सिंह, संजीत कुमार, राजा कुमार, दिव्यांशु आदि ने प्रशासन से इस दिशा में जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें