Giridih News: ग्रामीण क्षेत्र में भी निकला जुलूस, लोगों में दिखा उत्साह

Giridih News: ग्रामीण क्षेत्र में मिलादुन्नबी पर शांतिपूर्वक व सौहार्द के साथ जुलूस निकाला गया. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:10 PM
an image

गावां.

गावां प्रखंड मुख्यालय के साथ ही आसपास के इलाकों में मिलादउन्नबी धूमधाम से मनाया गया. गावां, नगवां, माल्डा, पिहरा पूर्वी व पश्चिमी, मंझने में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. गावां मस्जिद से निकला जुलूस गावां बाजार, थाना मोड़ होते हुए मस्जिद तक गयी. यहां सभी ने एक साथ नमाज अदा कर अमन, शांति और आपसी भाईचारे की कामना की. पिहरा में खेरडा, कोहवरवा, मानपुर व धरहरवा गांव से अगल-अलग जुलूस निकला और क्षेत्र का भ्रमण किया. लोगों ने एक दूसरे के गले लगा कर बधाई दी. माल्डा नगवां में भी जुलूस निकालकर नमाज अदा की गयी. प्रशासन ने सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, मरगुब आलम, वहाब खान, डॉ सरफराज, आसीन अंसारी, शब्दर अली, आलीम अंसारी, मुखिया मो. मेराज, मो रोजन आदि थे.

बेंगाबाद.

बेंगाबाद के विभिन्न गांवो में हर्षोल्लास के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनायी गयी. भारी बारिश के बाद भी लोगों में अपने गांवों में एकजुट होकर खुशी बांटी. बड़े, बच्चे व बुजुर्ग इस त्योहार को लेकर उत्साहित दिखे. बारिश के कारण लोग जुलूस नहीं निकाल पाए. बेंगाबाद के मुंडहरी, बरियारपुर, घुठिया, फिटकोरिया, बड़ियाबाद, नईटांड़, कर्णपुरा, सिमराढाब, खंडोली, नावाडीह, देवाटांड़, खुटरीबाद सहित अन्य गांवों में लोगों ने आपस मे खुशियां बांटी. मुखिया मो शमीम, सदिक अंसारी, मो बारीक अंसारी , मो शहनवाज, पांचू मियां, सहित कई अन्य त्योहार की खुशियां बांटते दिखे.

मस्जिदों और मदरसों से निकला जुलूस

डुमरी.

पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस दौरान अकीदतमंदों ने अपने-अपने क्षेत्र के मस्जिदों और मदरसों से जुलूस निकालकर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस मौके पर क्षेत्र के मस्जिदों आकर्षक तरीके से सजाया गया था. प्रखंड के जामतारा, ईसरी बस्ती, डुमरी, लक्ष्मणटुण्डा, रोशनाटुंडा, खाखी, सुइयाडीह, परसाबेड़ा, नावाटांड़ सहित अन्य गांवों के मस्जिदों से जुलूस निकाला गया.

सरिया.

सरिया प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समाज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न गांवों से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया. बरवाडीह, हरकटवा केशवारी से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल पर जुलूस की शक्ल में लोग निकले जो बसरियाढाब, औरवाटांड, बड़की सरिया, पोखरियाडीह, मंदरामो होते हुए पूरे सरिया बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा नारे लगा रहे थे. मौके पर रज़ा कमेटी बरवाडीह के सदर जसीमुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, सलामत अंसारी, सज्जाद अंसारी, सलीम अख्तर, दिलावर अंसारी, लाल मोहम्मद, रफीक अंसारी, तैयब अंसारी, सुलेमान अंसारी, सरफूद्दीन अंसारी, अनवर हुसैन, अकबर अंसारी, गुलाम मुर्तजा, गुलाम मुस्तफा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version