Giridih News: झारखंड कॉलेज पहुंचे कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने छात्रों को क्या बताया…
Giridih News: मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा, डॉ मुनिलाल ठाकुर, प्रो बद्री नारायण, प्रो मनोज सिंह, प्रो तालेश्वर नायक, प्रो आरके सिंह, प्रो शंकर ठाकुर, प्रो उमाशंकर राय, प्रो राजेश प्रसाद, कैलाश चौधरी, रवि सिन्हा आदि उपस्थित थे.
झारखंड कॉलेज में मंगलवार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रो डॉ जोशुआ एन होर्न का आगमन हुआ. उन्होंने एक कार्यशाला के जरिये छात्र-छात्राओं व्यक्तित्व में सुधार लाकर प्रतियोगिता उत्तीर्ण करने के उपाय बताये. उन्होंने विद्यार्थियों को बोलने की शैली, तार्किक क्षमता आदि को सुधारने का गुर बताया. साथ ही कॉलेज के साथ-साथ भविष्य में भी ऐसे ऑनलाइन कार्यक्रम करने पर उन्होंने सहमति दी. पूरे कार्यक्रम के सूत्रधार आइक्यूएसी समन्वयक डॉ सुजीत माथुर थे. इसके पूर्व डॉ जोशुआ एन होर्न के कॉलेज पहुंचने पर बुके देकर उनका स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है