Giridih News: गिरिडीह विस क्षेत्र का समुचित विकास करना प्राथमिकता : नवीन आनंद

Giridih News: नवीन चौरसिया ने कहा कि आधारभूत संरचना सुदृढ़ करना उनका उदेश्य है. कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों का स्नेह उन्हें मिल रहा है. जन-जन का समर्थन मिल रहा है. जनता के आत्मीय स्वागत ने उनके संकल्प को और मजबूत किया है. उन्होंने जनता से समर्थन की अपील करते हुए गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:11 PM

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने मंगलवार को पीरटांड़ प्रखंड के कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंने हरलाडीह, खुखरा, सिमरकोड़ी आदि इलाकों में जनसंपर्क किया. इस दौरान जनता से संपर्क कर वोट देने की अपील की. श्री चौरसिया ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है. जन-जन तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लक्ष्य के साथ वह चुनावी मैदान में है. कहा कि गिरिडीह विस क्षेत्र की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है. सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की कमी के कारण लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना सुदृढ़ करना उनका उदेश्य है. कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों का स्नेह उन्हें मिल रहा है. जन-जन का समर्थन मिल रहा है. जनता के आत्मीय स्वागत ने उनके संकल्प को और मजबूत किया है. उन्होंने जनता से समर्थन की अपील करते हुए गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. श्री चौरसिया ने कहा कि गिरिडीह में बदलाव की लहर बह रही है. मौके पर जेएलकेएम के रॉकी नवल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version