गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास प्राथमिकता : डॉ उषा सिंह

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने शनिवार को गिरिडीह में अपना संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र के माध्यम से विकसित व सशक्त गिरिडीह का भरोसा दिलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:24 PM

निर्दलीय प्रत्याशी डा. उषा ने जारी किया संकल्प पत्र

गिरिडीह.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने शनिवार को गिरिडीह में अपना संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र के माध्यम से विकसित व सशक्त गिरिडीह का भरोसा दिलाया. कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता होगी. इसी उद्देश्य से वह चुनाव मैदान में है. कहा कि गिरिडीह लोकसभा को औद्योगिक कॉरिडोर बनाया जायेगा. संसदीय क्षेत्र में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करायी जायेगी. साथ ही महिला विश्वविद्यालय की स्थापना कराना प्राथमिकता होगी. बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिल्प एवं तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र बनायेगी. क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल हर घर उपलब्ध कराने व 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का भी संकल्प लिया है. सभी घरों में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित की जायेगी. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बंद सभी कोयला खदानों को पुन: चालू कराने की दिशा में कार्य किया जायेगा. बिजली संयत्रों की पूर्ण क्षमता से उत्पादन को भी सुनिश्चित कराया जायेगा. कोल आधारित उद्योगों की स्थापना करायी जायेगी. पारसनाथ गिरिडीह रेलवे लाइन के कार्यो में तेजी लाने का प्रयास किया जायेगा. कहा कि हरेक प्रखंड में महिला हेल्पलाइन की स्थापना प्राथमिकता होगी. मौके पर सुशासन दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय, प्रवक्ता मिथुन चंद्रवंशी आदि मौजूद थे. इससे पूर्व उन्होंने कई इलाकों का भ्रमण कर लोगों से समर्थन की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version