Loading election data...

Giridih News: बंद घर से डेढ़ लाख नगद समेत लाखों की संपत्ति चोरी

Giridih News: सोमवार की सुबह करीब आठ बजे इसकी जानकारी गृहस्वामी को हुई. बताया कि जेवरात समेक करीब 1 लाख 50 हजार नगदी की चोरी हुई है. बताया गया कि गृह स्वामी अपनी पत्नी के साथ एक सप्ताह पहले अपने रिश्तेदार के घर एक सादी समारोह में बिहार के जहानाबाद गए हुए थे. घर की देख रेख के लिए एक व्यक्ति को रखा था जो रात में घर में आकर सोता था और सुबह को उठकर अपना काम करने चला जाता था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:11 PM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित पटेल नगर निवासी कृष्ण देव सिंह के घर में रविवार की रात चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. सोमवार की सुबह करीब आठ बजे इसकी जानकारी गृहस्वामी को हुई. बताया कि जेवरात समेक करीब 1 लाख 50 हजार नगदी की चोरी हुई है. बताया गया कि गृह स्वामी अपनी पत्नी के साथ एक सप्ताह पहले अपने रिश्तेदार के घर एक सादी समारोह में बिहार के जहानाबाद गए हुए थे. घर की देख रेख के लिए एक व्यक्ति को रखा था जो रात में घर में आकर सोता था और सुबह को उठकर अपना काम करने चला जाता था. बताया कि जब रविवार की रात वह 10 बजे सोने के लिए गृह स्वामी केडी सिंह के घर गया तो उसने देखा घर के अंदर गेट का ताला टूटा पड़ा है और अंदर की सारी सामग्री बिखरी पड़ी है. फिर उसने घटना की जानकारी गृह स्वामी केडी सिंह को दी. सूचना मिलने पर गृह स्वामी केडी सिंह अपने परिवार के साथ गिरिडीह पहुंचे. गृह स्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी. आवेदन में भुक्तभोगी ने कहा कि उनके घर से सोने का जीतिया, चार पीस लाकेट, दो पीस गले का सोने का सेट, दो पीस सोने की चेन, सोने का कान वाला दो सेट, सोने का मांगटीका एक पीस, सोने की अंगूठी दो पीस, चांदी की पायल दो जोड़ी, नगद राशि करीब 1 लाख 50 हजार समेत अन्य सामनों पर हाथ साफ किया गया है.

25 सितंबर को भी पटेल नगर में हुई थी चोरी, अबतक नहीं हुआ उद्भेदन

बता दें कि 25 सितंबर को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी रामाधीर सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया था और लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया था. रामाधीर सिंह आंख का इलाज करवाने के लिए परिवार के साथ दिल्ली गये हुए थे. उन्होंने ने भी अपने घर की देख-रेख करने के लिए एक व्यक्ति को रखा था. वह भी रोज रात में आकर घर में सोता था और सुबह उठने के बाद अपने काम पर चला जाता था. जब 6 सितंबर की शाम वह उस घर में गया तो देखा कि घर के दरवाज़े का ताला टूटा हुआ था और जब घर के अंदर गया तो पता चला कि घर का सारा सामान चोरी हो गया है. घटना को लेकर गृह स्वामी ने 23 सितंबर को मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया था. दो माह बाद भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हो सका.

सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है : थाना प्रभारी

इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम को भेजा गया है. इलाके में लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version