Giridih News :चार घर से नगदी समेत तीन लाख की संपत्ति की चोरी

Giridih News :गावां व बिरनी में छह घरों से चोरों ने नकद समेत 4.5 लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये. घटना शनिवार रात की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:37 PM

गावां थाना क्षेत्र के बिरने में एक ही रात चार घरों से तीन लाख रुपए की संपत्ति चोरी हो गयी. चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने 11 हजार के बिजली तार में साड़ी से फंसाकर शार्ट सर्किट कर लाइट बंद कर दिया. चोरों ने बिरने निवासी महेंद्र यादव, शिव बालक यादव, राजेंद्र यादव, नारायण मिस्त्री के घर में घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर कपड़ा, जेवरात, बर्तन और नगदी समेत तीन लाख रुपये से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. नारायण मिस्त्री के बंद घर से और और अन्य लोगों के खिड़की तोड़कर चोरी की गयी. सूचना पर बिरने मुखिया चंदन कुमार सभी के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

बिरनी में भी चोरों ने दो घरों में दी दबिश

बिरनी थाना की खेदवारा पंचायत के गरागुरो के लालो महतो व फुची महतो के घर का ताला तोड़ नगदी समेत डेढ़ लाख के जेवरात व बर्तन की चोरी कर ली गयी. घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है. घटना के बारे में गांव के मनोज यादव व गृह स्वामी ने बताया कि फुचू महतो के घर का ताला चोरों ने तोड़ा, लेकिन घर में समान नहीं रहने के कारण चोर वहां से निकल गये. इसके बाद चोरों ने लालो महतो के घर का छत पर चढ़कर सीढ़ी से उतर कर घर के आंगन में प्रवेश कर गया. लालो जिस कमरे में सोया हुआ था, उस कमरे का बाहर से कुंडी लगा दिया. इसके बाद सामान रखे हुए कमरे का ताला तोड़ा और नगदी, जेवरात व बर्तन चोरी कर ले गये. कहा कि लालो महतो करीब 40 हजार रुपये का धान बेचकर घर में रुपये रखा था और तीन बहूओं का सोना चांदी का करीब एक लाख रुपये के जेवरात और दस हजार की बर्तन चोरी कर चोर ले गये. लालो बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार के सदस्यों को आवाज देने लगा. इसके बाद दूसरे घर में भी सोये लोग उठे. हो-हल्ला सुन ग्रामीण भी पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी मिला. लालो व व ग्रामीण ने घटना की जानकारी भरकट्टा ओपी प्रभारी को दी. रविवार को लालो ने ओपी में आवेदन दिया. ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version