Giridih News: दामोदर की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मुफस्सिल थाना गेट के समक्ष किया प्रदर्शन

Giridih News: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत चिलगा गांव निवासी दामोदर यादव की हत्या के विरोध में रविवार को भारी संख्या में आक्रोशित लोगों ने मुफस्सिल थाना गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही गिरिडीह-रांची मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:08 PM
an image

प्रदर्शन करने वालों में काफी संख्या में महिला और पुरूष मौजूद थे. सभी के हाथों में विभिन्न नारों से संबंधित तख्तियां थी जिसमें हत्यारों को फांसी देने, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करने, सभी आरोपी का घर धांसना होगा सरीखे नारे लिखे हुए थे. ग्रामीण काफी गुस्से में थे और थाना को घेरकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.

बता दें कि सीसीएल बनियाडीह इलाके के चिलगा में शनिवार की शाम को अपराधियों ने चाकू से हमला कर दामोदर यादव को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. धनबाद में इलाज के दौरान शनिवार की रात को ही दामोदर यादव की मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. धनबाद एसएनएमएमसीएच में दामोदर यादव के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान गिरिडीह पुलिस भी साथ थी. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के अनुसार उसकी पीठ में दो जगह व पेट में चाकू से वार किया गया था. इस कारण लीवर व किडनी को नुकसान पहुंचा था. चिकित्सकों ने मौत की वजह अत्यधिक रक्तस्राव को बताया है.

दर्जनों गांवों के लोगों ने मुफ्फसिल थाना घेरकर किया प्रदर्शन

रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे सुबह चिलगा, बनियाडीह, अकदोनी समेत आसपास दर्जनों गांव के सैकड़ों महिला पुरुष मुफ्फसिल थाना पहुंचे और थाना घेरकर प्रदर्शन किया. लोग हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. एक ओर जहां महिलाएं सड़क पर बैठकर आक्रोश जता रही थी, वहीं दूसरी ओर उपस्थित पुरुष पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान महिलाओं-पुरुषों के चेहरे पर आक्रोश और आंखों में आंसू भरे थे. सभी लोग हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. मौजूद कई प्रदर्शनकारी तो गिरफ्तार आरोपियों को सौंपने की मांग कर रहे थे. इस बीच मृतक की पत्नी कलवा देवी के साथ उनके परिजन भी मुफस्सिल थाना के समक्ष पहुंच सड़क पर बैठ गयी. परिजन लगातार रो रहे थे.

इधर, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मुफ्फसिल थाना के समीप एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन आक्रोशित लोग किसी भी बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे. निरंतर प्रदर्शन का दौर जारी रहा.

ये थे मौजूद :

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता दिनेश प्रसाद यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला मंत्री रंजीत कुमार राय, उप प्रमुख कुमार सौरभ, विभाकर पांडेय, आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कंपू यादव, सुमित कुमार, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, सुरेंद्र दास, अमित यादव, गुड्डू यादव, धमेंद्र यादव, विभूति भूषण, खूबलाल दास, राजू दास, अंकित सहाय, भुनेश्वर गोप, आरती सिंह, कनक सिंह, सूर्यकला देवी, गुड़िया देवी, हेमलाल यादव, राजकिशोर साव, मंटू, नरेश, रंजीत, श्याम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

शव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

प्रदर्शन के दौरान दामोदर यादव का शव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. मुफस्सिल थाना के समक्ष एंबुलेंस के पहुंचने पर शव को बाहर निकालकर मुख्य सड़क पर रख दिया गया. परिजन शव के साथ लिपट कर रो रहे थे. उपस्थित लोग पुन: आक्रोशित हो उठे और हत्यारोपियों के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच शव को पुन: एंबुलेंस में रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस में शव को रखकर चिलगा गांव भेजा गया.

पीड़ित परिजन हत्यारों को फांसी देने की कर रहे थे मांग

मृतक दामोदर यादव के परिजन हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. मृतक की पत्नी कलवा देवी ने कहा कि हत्यारों ने उनकी दुनियां उजाड़ दी है. उन्होंने कहा कि हत्यारों को फांसी मिलनी चाहिए. वह रोते-रोते लगातार हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रही थी. बता दें कि मृतक की पत्नी के अलावे दो बेटी और एक बेटा है जिसमें एक बेटी दिव्यांग है. मृतक काफी सीधा-साधा व्यक्ति था. इधर सामाजिक कार्यकर्ता आरती सिंह ने कहा कि जिस तरह से दामोदर यादव की निर्मम हत्या की गई है, वैसे में हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा जरूरी है. उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाएं बढ़ गयी हैं.

जयराम महतो पहुंचे, हिंसा पर जतायी चिंता

हत्या व प्रदर्शन की सूचना पर डुमरी विधायक जयराम महतो मुफस्सिल थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी हासिल की. साथ ही मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक श्री महतो ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली गई है. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि घटना में संलिप्त सात लोगों गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल नहीं बढ़े इसके लिए प्रशासन को तमाम अपराधियों को गिरफ्तार कर शिकंजों के पीछे लाना चाहिए. श्री महतो ने कहा कि लोगों के अंदर मानवता के भाव में गिरावट आ रही है. यह चिंता का विषय है. कहा कि मामूली बातों पर लोग आपराधिक हथकंडा अपना रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

मुख्य आरोपी समेत सात को किया गया है गिरफ्तार : एसपी

एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल मो ताजउद्दीन उर्फ बिट्टु उर्फ फैजान अंसारी, मो एहसान अंसारी, मो ताजउद्दीन उर्फ ताज परातडीह, मिथुन हाड़ी गरहाटांड़, मोहन कुमार पासवान उर्फ रितिक सिमरियाधौड़ा, मो समीर पीपराधौड़ा व मो तौफिक छह नंबर आजाद नगर पचंबा को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत वादी मनोज यादव के लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 376/24, धारा 191 (2), 191 (3), 190, 109, 118 बीएनएस दर्ज की गयी है. बताया कि घटना के त्वरित उदभेदन के लिए एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में गठित टीम ने सातों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. अभियुक्तों की निशानदेही पर कांड में प्रयोग किये गये मोबाइल, रक्तरंजित चाकू, बाइक और लोहा का पंच जब्त किया है. बता दें कि घटना के बाद शनिवार की शाम को एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो चिलगा गांव पहुंचे. वहां ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दो हमलावरों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मुफस्सिल थाना ले आयी. घटना के बाद पुलिस गश्त तेज कर दी गयी. रात भर कई स्थानों पर छापामारी कर मुख्य आरोपी समेत सात हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया.

बंद रहीं कोयलांचल क्षेत्र की दुकानें

हत्या की घटना के विरोध में रविवार को कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह, चिलगा, अकदोनी गांव की तमाम दुकानें सुबह से लेकर शाम तक बंद रही. विहिप व अन्य संगठनों की अपील पर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा. सिर्फ मेडिकल की दुकान खुली रही. स्थानीय लोग स्वत: मुफस्सिल थाना पहुंच विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. सभी लोग हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. इन इलाकों में शाम के वक्त दुकानें खुली.

मुआवजा और दोषियों को जल्द सजा देने की मांग

भाजपा नेता दिनेश यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई. इसके बाद गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा से वार्ता की गयी. इस दौरान पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गयी है. पीओ ने कहा कि जीएम के आने के पश्चात वार्ता करें. श्री यादव ने बताया कि इस मामले में जीएम से वार्ता की जायेगी. अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो आउटसोर्सिंग में उत्पादन ठप कर दिया जायेगा. वार्ता के दौरान विभाकर पांडेय, माले नेता राजेश सिन्हा, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version