13 सूत्री मांगों को लेकर गांव प्रखंड मुख्यालय के समक्ष झामुमो का धरना-प्रदर्शन शुरू
झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने गुरुवार को 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी उपस्थित थे.
प्रतिनिधि, गावां
झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने गुरुवार को 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी उपस्थित थे. नेतृत्व कर रहे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ सीओ की मनमानी के खिलाफ गुरुवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि पिछले कई माह से बीस सूत्री की बैठक बीडीओ-सीओ द्वारा नहीं की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीडीओ-सीओ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने के बावजूद भी सुधार नहीं हुआ. इसके कारण आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बैठ गए है. उन्होंने कहा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे. जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे. पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है. एक काम के लिए बार बार परेशान किया जा रहा है. हम लोग सरकार में होने के बावजूद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका कारण है कि बीडीओ सीओ मनमानी कर रहे हैं. इससे सरकार की बदनामी हो रही है. लोकतंत्र बचाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि यहां के लोगों को सरकार द्वारा मिल रहे योजनाओं का लाभ मिल सके. मौके पर सोनू कुमार, भगवान मिस्त्री, सुरेश हेम्ब्रम, रिंकू बरनवाल, बाबूलाल हेंब्रम, अनिरुद्ध उपाध्याय, बासदेव यादव आदि मौजूद रहे.इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि आदिवासियों का वन पट्टा अधिकार चालू किया जाए, आदिवासियों को ग्राम सभा कर जाति आवासीय प्रमाण पत्र बनाया जाए, प्रखंड में लगे सभी मिनी जल मीनार की उच्च स्तरीय जांच कराया जाएं, प्रखंड अबुआ आवास योजना की जांच कर दोषियों कर्मियों पर करवाई किया जाए, पशु शेड योजना की जांच होनी चाहिए, मनरेगा योजना से प्रखण्ड में बने तालाब, डोभा आदि की जांच वरीय अधिकारियों से जांच होनी चाहिए, कुआं समेत अन्य योजनाओं में हुए मेटेरियल पेमेंट की जांच होनी चाहिए. गावां पावर ग्रिड चालू किया जाए समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है