26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली की समस्या को ले सड़क जाम कर धरना, छह घंटे तक बाधित रहा आवागमन

गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर चौक पर नाली निर्माण में अनियमियतता व सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने के खिलाफ सोमवार को ग्रामीण सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया, सांसद, विधायक व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर चौक पर नाली निर्माण में अनियमियतता व सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने के खिलाफ सोमवार को ग्रामीण सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया, सांसद, विधायक व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सुबह 6.30 बजे युवा समाजसेवी राजमणि पांडेय, पप्पू यादव व मृत्युंजय प्रजापति के नेतृत्व नारेबाजी करते हुए लोग मानपुर चौक पहुंचे व सड़क को अवरुद्ध कर धरना पर बैठ गए. मौके पर काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. इस दौरान लगभग छह घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राजमणि पांडेय और पप्पू यादव ने कहा कि पिहरा के लोग काफी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों के द्वारा कई बार आवेदन दिए जाने के बाद लगभग एक वर्ष पूर्व 15वें वित्त से सड़क के एक तरफ नाली का निर्माण करवाया गया था. वहीं नाली को कुछ दूर बनवाकर बीच रास्ते में ही अधूरा छोड़ दिया गया. इससे नाली का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता रहता है. नाली के निर्माण में भी काफी अनियमियतता बरती गई जिससे नाली जगह-जगह टूट चुका है. निर्माण के समय भी ग्रामीणों ने कार्य में अनियमितता का विरोध किया था, लेकिन पदाधिकारियों ने पहल नहीं किया. इस समय स्थिति यह है कि नाली का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता रहता है. इससे आवाजाही कर रहे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण और स्कूली बच्चे प्रतिदिन इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं. प्लस टू उवि, इंडियन बैंक, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हाट बाजार, पुलिस पिकेट व पंचायत भवन आदि महत्वपूर्ण संस्थान इसी पथ में स्थित है. मामले में कई बार पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया जा चुका है, लेकिन कोई पहल नहीं हो पाया. बाध्य होकर ग्रामीणों को धरना पर बैठना पड़ा है.

बीडीओ-सीओ के आश्वासन पर हटा जाम

सड़क जाम की सूचना बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, थाना प्रभारी महेश चंद्र समेत प्रखंड व अंचल के कई कर्मी आदि धरना स्थल पर पहुंचे व प्रदर्शनकारियों से वार्ता की. वे ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर सड़क पर बह रहे पानी व बनवाए गए नाली का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि नाली निर्माण में अनियमियतता की जांच के लिए एक टीम गठन करवायी जायेगी और ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. फिलहाल डायवर्सन बनाकर सड़क पर बह रहे पानी को बगल के नाली में शिफ्ट किया जायेगा. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना और सड़क जाम को समाप्त कर दिया. मौके पर योगेंद्र प्रसाद, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, गुड्डू लाल, राजेंद्र रौशन, सुधीर कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें