Giridih News: पीएम आवास के भुगतान को ले शुरू किया धरना आश्वासन पर समाप्त

Giridih News: बीडीओ-सीओ के साथ हुई वार्ता में समस्या समाधान के आश्वासन पर अनिश्चित कालीन धरना स्थगित कर दिया गया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य एवं जेएलकेएम नेता राजेश यादव ने बताया कि 2021 में तेलझारी के भूदान की जमीन पर बसे कई गरीब कोल आदिवासी परिवारों को पीएम आवास मिला था जिसे बाद में वन भूमि का बताकर उनकी दूसरी किस्त की राशि रोक दी गयी. जबकि उनकी बसी हुई जमीन का विवरण अंचल के पंजी- 2 में दर्ज है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:28 PM
an image

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेएलकेएम की अगुवाई में प्रखंड के तेलझारी के कई कोल आदिवासी परिवारों ने पीएम आवास की रोकी गयी दूसरी किस्त के भुगतान को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. हालांकि बीडीओ-सीओ के साथ हुई वार्ता में समस्या समाधान के आश्वासन पर अनिश्चित कालीन धरना स्थगित कर दिया गया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य एवं जेएलकेएम नेता राजेश यादव ने बताया कि 2021 में तेलझारी के भूदान की जमीन पर बसे कई गरीब कोल आदिवासी परिवारों को पीएम आवास मिला था जिसे बाद में वन भूमि का बताकर उनकी दूसरी किस्त की राशि रोक दी गयी. जबकि उनकी बसी हुई जमीन का विवरण अंचल के पंजी- 2 में दर्ज है. इसलिए अपनी बसी जमीन पर बन रहे आवास की दूसरी किस्त का भुगतान या फिर उनकी पर्चे की जमीन निकालकर उनको देने की मांग को ले आंदोलन शुरू किया गया. आंदोलन की अगुवाई श्री यादव के अलावा जेएलकेएम केंद्रीय उपाध्यक्ष जमुना मंडल, केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी एवं केंद्रीय संगठन सचिव हर्षित भदानी, केंद्रीय महासचिव सुरेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र रवानी, प्रखंड सचिव अभिषेक गुप्ता, मनोज यादव, रोहित यादव, रामकिशोर सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष संदीप मंडल, प्रखंड कोर कमिटी के धीरज गोस्वामी आदि कर रहे थे. आंदोलन में पीड़ित परिवारों के सभी महिला-पुरुषों ने भाग लिया और कहा कि पीएम आवास का पैसा रुकने से उनके लिए बड़ी मुसीबत हो गयी है. कर्ज लेकर उन्होंने आवास बनाया और पैसा नहीं मिलने से महाजन भी उन्हें परेशान कर रहे हैं. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिरजू कोल, बुधन कोल, संयोति देवी, धीरज कोल, पूरन कोल, झुनु कोल, टीपन भोगता, राजेश कोल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version