ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रतिवाद मार्च

अधिवक्ताओं ने सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नूकांत कर रहे थे. इसके पूर्व अधिवक्ता संघ भवन के समीप जुटे और वहां से जुलूस की शक्ल में जेपी चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर और डॉक्टर लेन होते हुए वापस जिला अधिवक्ता भवन पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:38 PM

गिरिडीह.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के विरोध में गिरिडीह के अधिवक्ताओं ने सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नूकांत कर रहे थे. इसके पूर्व अधिवक्ता संघ भवन के समीप जुटे और वहां से जुलूस की शक्ल में जेपी चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर और डॉक्टर लेन होते हुए वापस जिला अधिवक्ता भवन पहुंचे. रास्ते में अधिवक्ता हत्यारे और दुष्कर्मी को फांसी की सजा की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही चिकित्सक वअधिवक्ताओं जैसे पेशेवर लोगों के सुरक्षा की भी मांग की. अधिवक्ताओं में घटना को लेकर काफी रोष देखा गया. संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश सहाय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर अपराधी को सजा मिलनी चाहिए. महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि ड्यूटी पर एक चिकित्सक के साथ ना केवल दुष्कर्म हुआ, बल्कि उसकी हत्या कर दी गयी. यह घटना कोई सामान्य बात नहीं है. ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मार्च में अधिवक्ता उर्मिला शर्मा, कामना सहाय, मीता ठाकुर, तृप्ति रंजन, अमृता सिंह, दशरथ प्रसाद, सूरज नयन, अभय कुमार, स्वप्निल कुमार, सुभोनील सामंता, राजीव सिन्हा, राजीव कुमार, उदय सिंह, मिथिलेश सिंह, शैलेश पांडेय, मनीष मंडल, कौशलेंद्र कुमार, संजीत वर्मा, बब्बन खान, विराज कुमार, दीपक शर्मा, प्रवीण साह, अजीत सिंह, प्रमोद कुमार, जगन्नाथ मंडल, सुनील मिश्रा, शैलेश कुमार, भोला प्रसाद, रामलाल कुमार, नंदलाल गोप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version