मुंडरो पंचायत अंतर्गत गम्हरिया गांव में आंगनबाड़ी सहायिका के चयन को लेकर आयोजित बैठक में ग्रामीणों के विरोध के बाद सहायिका का चुनाव नहीं हो पाया. ग्रामीणों के विरोध के कारण सहायिका का चयन करने पहुंचीं सीडीपीओ राखी चंद्रा समेत पर्यवेक्षिका को बैरंग लौटना पड़ा. बता दें कि चयन को लेकर ग्रामीणों की पूर्व से मांग थी कि गम्हरिया आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन में सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के सत्यापित कागजात को सार्वजनिक किया जाये.
ग्रामीणों को नहीं दी गयी प्रमाणपत्र की जानकारी
ग्रामीणों ने सीडीपीओ से पूछा कि पूर्व में सेविका चयन के समय प्रस्तुत शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों पर उपस्थित घोर आपत्ति दर्ज की थी. इसके बाद अधिकारियों ने विभागीय जांच का हवाला देकर समय पर प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो साल बाद भी ग्रामीणों को जानकारी नहीं दी गयी. इस बीच गम्हरिया आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सुदामा देवी की मधुमक्खियों के जानलेवा हमले से 2020 में मौत हो गयी. इसके बाद सेविका चयन की प्रक्रिया शुरू हुई और सहायिका के तौर पर काम कर रहीं बबिता देवी को सेविका के रूप में चयिनत कर लिया गया.
ग्रामीणों की मांग है कि उक्त मामले की छानबीन की जाये और चयनित व कार्यरत सेविका बबिता देवी के सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की सत्यापित कॉपी ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया जाये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी कागजात के आधार पर चयनित सेविका को पदमुक्त किया जाय. और सेविका और सहायिका का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाय अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने विभाग को आठ दिनों के भीतर चयन प्रक्रिया पारदर्शी रूप से करने की मांग की है. इस मामले में सीडीपीओ राखी चंद्रा से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क साधा गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.मौके पर मुखिया बंधन महतो, पसंस कौलेश्वर मंडल, डोमर महतो, माधो महतो, गणेश पंडित, रामलाल महतो, दिलचंद महतो, रोहणी देवी, चमेली देवी, पूनम कुमारी, सारो देवी, यशोदा देवी, महेश कुमार समेत कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
गहमागहमी के बीच हुआ आंगनबाड़ी सेविका का चयन
आंगनबाड़ी केंद्र मुरखारी में गुरुवार को सीओ सह सीडीपीओ संजय पांडेय की उपस्थिति में आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया गया. गहमागहमी के बीच हुई चयन प्रक्रिया में सेविका पद के लिए नौ अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. इसमें अभ्यर्थी प्रमिता कुमारी का चयन किया गया. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र कोनीटांड़ में सेविका-सहायिका का चयन होना था, लेकिन जातीय सर्वे गलत ढंग से होने की बात सामने पर इसे स्थगित कर दिया गया. यहां सर्वे के लिए छह सदस्यीय टीम बनायी गयी है. इसमें मुखिया शकुंतला देवी, पंसस मनोज पंडा, शिक्षक वशिष्ठ राय, डीलर नीरज राय व दो ग्रामीणों को शामिल किया गया है. टीम सर्वे कर कमेटी को रिपोर्ट सौंपेगी. मौके पर मुखिया शकुंतला देवी, बमशंकर शर्मा, यशोदा कुमारी, उप मुखिया अंबिका पंडा, पंसस मनोज पंडा, अरविंद राय, वशिष्ठ राय, ललन राय, नागो सिंह, बिनोद यादव, अनिल सिंह, मृत्युंजय सिंह, सूरज सिंह, पिंटू सिंह, संजय पंडित, बुधु महतो, पप्पू पंडित, दिनेश पंडा आदि मौजूद थे.
अहिल्यापुर आंगनबाड़ी केंद्र तीन में सेविका का हुआ चयन
गांडेय. सीओ सह सीडीपीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में अहिल्यापुर आंगनबाड़ी केंद्र तीन में सेविका के चयन को चयन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें चार महिलाओं ने आवदेन दिया. दो महिलाओं की दावेदारी नियम संगत मान्य रही. छबिया कुमारी व गुड़िया कुमारी के शैक्षणिक प्रमाणपत्र के सत्यापन के बाद चयन समिति के सदस्यों के साथ अंक निर्धारित किया. इसमें छबिया कुमारी को मैट्रिक के सात अंक तथा इंटरमीडिएट के तीन यानी कुल 10 अंक मिले, जबकि गुड़िया कुमारी को मैट्रिक में सात, इंटरमीडिएट में तीन एवं स्नातक में सात कुल 17 अंक मिले. इसके बाद सदस्यों ने गुड़िया कुमारी के चयन की घोषणा की. मौके पर अहिल्यापुर पंचायत की मुखिया पंचम देवी, पंसस मोहन हाजरा, एएनएम सुनीता सोरेन, प्रधानाध्यापक टेकलाल हाजरा, पिंटू हाजरा, बद्री हाजरा, जितेंद्र हाजरा, दीपू रवानी, मिथुन हाजरा, प्रसाद रवानी, हाकिम पंडित, निर्मल साव समेत महिला प्रयवेक्षिका व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है