Giridih News :रोजेदारों ने कालीपट्टी बांधकर बिल का जताया विरोध
Giridih News :अलविदा जुमे के अवसर पर शुक्रवार को खरियोडीह मस्जिद में जुटे रोजेदारों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ बोर्ड के संशोधित बिल का विरोध किया.
अलविदा जुमे के अवसर पर शुक्रवार को खरियोडीह मस्जिद में जुटे रोजेदारों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ बोर्ड के संशोधित बिल का विरोध किया. रोजेदार मौलाना जैनुल आबेदीन, मौलाना असगर अली, अब्बास अंसारी, अब्दुल शकूर अंसारी, हुसैन अंसारी, मोहम्मद फिरोज, अल्लाउद्दीन अंसारी, हाफिज अब्दुल वकील अंसारी आदि ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल से वक्फ की संपत्ति पर कब्जा जमानी चाहती है. केंद्र सरकार से कानून में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व वक्फ बोर्ड में जो अधिकार मिला है, उसमें किसी प्रकार की दखलंदाजी नहीं करने की मांग की. प्रखंड के चहाल, झगरुडीह, मनकडीहा, पथराटांड़, फूलनाडीह, पतालडीह, परसाटांड़, बजगुंदा, भेलवाघाटी, रमनीटांड़, गरहाटांड़, खसिलोडीह समेत अन्य गांवों के मस्जिदों में अलविदा जुमेकी नमाज अदा करने को लेकर रोजेदारों की भीड़ उमड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
