Giridih News :जिले के चार अनुमंडल क्षेत्र जन शिकायत समाधान कार्यक्रम कल

Giridih News :राज्य के महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित व प्रभावी निवारण के लिए गिरिडीह जिले में 22 जनवरी को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:48 PM

राज्य के महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित व प्रभावी निवारण के लिए गिरिडीह जिले में 22 जनवरी को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 22 जनवरी को 11 बजे गिरिडीह नगर भवन, डुमरी अनुमंडल में एसडीपीओ कार्यालय परिसर, बगोदर-सरिया अनुमंडल में औरा पंचायत भवन व खोरीमहुआ अनुमंडल में धनवार थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के आम नागरिक उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. प्राप्त शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जायेगा. ऐसे मामले, जिसका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं हो सकेगा, उन्हें एक निर्धारित समय दी जायेगी. इस निर्धारित समयावधि के अंदर प्राप्त शिकायत का निष्पादन किया जायेगा. गिरिडीह पुलिस ने जिले वासियों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर समस्या रखने की अपील की है. गिरिडीह पुलिस द्वारा निर्गत मोबाइल नंबर 9241891347 व ईमेल आइडी jansikayat&giridih@jhpolice.gov,in पर भी अपनी शिकायत/समस्याओं को साझा कर सकतें है. इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version