Giridih News.10 सितंबर को होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम : एसपी

Giridih News. जिले भर में 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में शुक्रवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 12:12 AM

गिरिडीह. जिले भर में 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में शुक्रवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर आमलोगों की समस्या सुनेंगे और यथासंभव त्वरित निराकरण का प्रयास करेंगे. एसपी ने कहा कि एक सितंबर को जिला के सभी अनुमंडल क्षेत्रों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें कुल 47 मामले आये थे. कार्यक्रम स्थल पर ही 24 मामलों का निष्पादन कर दिया गया. शेष 23 शिकायत संबंधित थाना व कार्यालय को जांच हेतु सौंपा गया है. उक्त शिकायत के निष्पादन हेतु नियमित रूप से प्रयास किया जा रहा है. ससमय उक्त मामलों का निष्पादन किया जायेगा एवं इसकी सूचना शिकायतकर्ता को उपलब्ध करायी जायेगी. 10 सितंबर को जिला के सभी अनुमंडल क्षेत्रों में निर्धारित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए गिरिडीह टाउन हॉल में, डुमरी अनुमंडल के लिए एसडीपीओ डुमरी के कार्यालय, खोरीमहुआ अनुमंडल के लिए धनवार थाना परिसर और बगोदर सरिया अनुमंडल के लिए औरा पंचायत भवन बगोदर में कार्यक्रम निर्धारित है. इस कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version