26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बनायी रणनीति

Giridih News :प्रणाम संगठन के बैनर तले शनिवार को बेंगाबाद के दुधीटांड़ में व्यवस्था परिवर्तन सभा हुई. नेतृत्व संगठन की अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख मीना देवी कर रही थीं. इसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी गयी.

प्रणाम संगठन के तहत व्यवस्था परिवर्तन को लेकर हुई सभा

प्रणाम संगठन के बैनर तले शनिवार को बेंगाबाद के दुधीटांड़ में व्यवस्था परिवर्तन सभा हुई. नेतृत्व संगठन की अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख मीना देवी कर रही थीं. सभा में बेंगाबाद के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की भी रणनीति बनायी गयी. वक्ताओं ने अपनी समस्या को बताते हुए कहा अंचल विभाग में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है. पंचायतों में कैंप लगाकर बिना विवाद के मामलों का निष्पादन का प्रावधान होने के बाद भी जनता अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. राजस्व कर्मचारी के पंचायतों में नहीं जाने का भी मामला छाया रहा. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अंचल के बाबू जनप्रतिनिधियों को भी परेशान करते हैं. जनता का काम लेकर आने पर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. ऐसे में पब्लिक से बात सुननी पड़ती है. कहा राजस्व कर्मचारियों की हरकत से जनप्रतिनिधियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है.

इन्होंने रखी अपनी परेशानी

चपुआडीह पंचायत के उपमुखिया रोहित यादव ने बताया इस पंचायत में कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये प्रस्तावों की अनदेखी कर मुखिया व पंचायत सचिव मनमानी करते हुए अपनी पसंद की योजना को धरातल पर उतार रहे हैं. गेनरो पंचायत से आये मनोज कुमार ने बताया अबुआ आवास योजना में योग्य लाभुक वंचित हैं, जबकि संपन्न लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. इस मुद्दे को पंसस की बैठक में उठाने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई. हरिला पंचायत के बालगोविंद सिंह ने बताया पंचायत में राजस्व कर्मचारी तो दूर रोजगार सेवक का भी दर्शन नहीं होता है. पंचायत में समीक्षा बैठक भी नहीं होती है. पंसस पति रेणुलाल चौरसिया ने बताया अंचल के कामों में सीओ से ज्यादा परेशान राजस्व कर्मचारी करते हैं. कहा पांच माह पूर्व प्लाॅट सुधार के लिए आवेदन किया, लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ. उन्होंने राजस्व कर्मचारियों की संपत्ति की जांच की मांग उठायी. कहा यहां के कर्मचारी के पास इतनी संपत्ति है, के वह पूरी नौकरी में इतना नहीं कमा सकते. एक-एक कर्मचारी का चार-चार स्थान पर मकान के अलावा कई गाड़ियां हैं. चितमाडीह पंचायत के मनोज सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवालय में कागजी खानापूर्ति कर किये जाते हैं. बडकीटांड़ के कमरूल अंसारी ने बताया कि यहां पर बच्चों के अनुपात में शिक्षक नहीं है. वहीं छोटकी खरगडीहा के कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कर्मचारियों के कार्यशैली से जनता त्रस्त है. वहीं इकेवाइसी के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी ग्राहकों को परेशान करते हैं. ओझाडीह पंचायत के गंगाधर सिंह ने बताया नौ माह के बाद भी पंचायत में कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई है और योजनाओं को धरातल पर बिना वार्ड सदस्यों की सहमति के उतारा जा रहा है. ताराटांड़ पंचायत के उपमुखिया पवन शर्मा ने बताया पेंशन के आवेदकों से भी प्रखंड के ऑपरेटर राशि वसूली करते हैं.

आधार ऑपरेटर करते हैं वसूली

सभा में आये सोनबाद, ताराजोरी, ओझाडीह के कई ग्रामीणों ने पंचायत में संचालित आधार सेवा केंद्र के संचालकों पर अवैध उगाही का मामला उठाया. कहा कि आधार ऑपरेटर पंचायत से ज्यादा अपने घरों में आधार केंद्र चलाते हैं. आधार बनाने व सुधार के लिए आने वाले ग्रामीणों से जमकर वसूली की शिकायत की.

बिना पैसे के काम नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रमुख

विभिन्न पंचायतों से भ्रष्टाचार शिकायत मिलने पर प्रमुख मीना देवी ने नाराजगी जतायी. कहा जनता का काम बिना पैसे के नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. अब प्रखंड में व्यवस्था में बदलाव के लिए आंदोलन होगी. कहा पंचायत प्रतिनिधि अधिकारियों को सहयोग करने को तत्पर हैं, लेकिन अधिकारी व कर्मचारी सहयोग लेने से कतराते हैं. बैक डोर से भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सीओ को निशाने पर लेते हुए कहा जो आवेदक बिना बिचौलिये के सहयोग लिए आवेदन करते हैं उनके आवेदन को निरस्त कर दिया जाता है और बाद में सेटिंग होने पर आवेदन को स्वीकृति किया जाता है. अन्य विभागों में भी भ्रष्टाचार है, जिसके विरुद्ध जोरदार आंदोलन होगा. मौके पर संरक्षक सुनील यादव, कोषाध्यक्ष दीवाकर सोनार, प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार गोलू, प्रदीप यादव, अजीत सिंह, सुमित्रा देवी, हेमराज साव, बासुदेव चैधरी, भुनेश्वर यादव, संजय राणा, बुदेल राय, धीरज यादव, भागीरथ यादव सहित विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें