Giridih News: छठ घाटों को दुरूस्त करने की तैयारी में जुटी है नगर निगम व पूजा समितियां
Giridih News: जिलेभर में महापर्व छठ को लेकर भारी उत्साह है. मंगलवार को नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू हो गया है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में महापर्व छठ को लेकर तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंगलवार को दिन भर साफ-सफाई का कार्य चलता रहा. चारों ओर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और घाटों तक पहुंचने वाले रास्ते को दुरूस्त किया जा रहा है.
जिलेभर में महापर्व छठ को लेकर भारी उत्साह है. मंगलवार को नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू हो गया है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में महापर्व छठ को लेकर तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंगलवार को दिन भर साफ-सफाई का कार्य चलता रहा. चारों ओर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और घाटों तक पहुंचने वाले रास्ते को दुरूस्त किया जा रहा है. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. शहरी क्षेत्र स्थित उसरी नदी के विभिन्न छठ घाटों में तैयारी जोरों पर है. नगर निगम के अलावे विभिन्न छठ पूजा समितियों की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर छठ घाटों और पहुंच पथों को दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है. जो कमियां है, उसे बुधवार तक दूर करने की बात कही जा रही है. अरगाघाट, अमित बरदियार छठ घाट, शिव शक्ति घाट, मेट्रोस छठ घाट, आश्रम रोड छठ घाट, दीनदयाल छठ घाट, शीतलपुर छठ घाट, नया पुल छठ घाट, पुराना पुल छठ घाट, प्रोफेसर कॉलोनी छठ घाट समेत बोड़ो, लखारी, चैताडीह रोड 28 नंबर छठ घाट, झरियागादी छठ घाट, बुढ़वा आहर, तेलिया छठ घाट, पचंबा पेठियाटांड़, मानसरोवर तालाब, बुढ़ियाआहरी, हरसिंगरायडीह आदि छठ घाटों को व्यवस्थित तरीके से सजाने का कार्य जारी है. अरगाघाट समेत अन्य छठ घाटों में भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है.
छठ घाटों की तैयारी जोरों पर, साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त : नगर प्रशासक
नगर निगम के नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि महापर्व छठ के मद्देनजर छठ घाटों की तैयारी अंतिम चरण में है. अरगाघाट, शास्त्रीनगर समेत अन्य छठ घाटों को दुरूस्त करा दिया गया है. प्रकाश व्यवस्था बेहतर है. डीसी के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये स्टॉन डस्ट को विभिन्न छठ घाटों में बिछाया जा रहा है. साथ ही छठ घाट तक पहुंच पथ को भी दुरूस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार तक सभी छठ घाटों और तालाबों को दुरूस्त कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर निगम की ओर से पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है. साथ ही वह स्वयं विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. नालों से गिरने वाले पानी को रोकने के लिए सोखा का निर्माण किया जायेगा. साफ-सफाई कार्यों में नगर निगम की ओर से 120 सफाई कर्मियों को लगाया गया है.क्या कहते हैं छठ पूजा समिति के लोग
शास्त्रीनगर स्थित अमित बरदियार छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष रंजय बरदियार नगर निगम की ओर से एक सप्ताह से साफ-सफाई व अस्थायी सेतु निर्माण कार्य चल रहा है. अस्थायी सेतु बनकर तैयार हो गया है. घाटों और पहुंच पथ में बुधवार तक स्टाॅन डस्ट का बिछाव कर दिया जायेगा. पूजा समिति की ओर से प्रकाश व्यवस्था की जा रही है. छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इधर, शिवशक्ति छठ घाट के संरक्षक संजीत सिंह पप्पू ने बताया कि घाट में साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है. सुंदर तरीके से घाट सजाया जा रहा है. प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त है. छठ घाटों को दुरूस्त करने में राजू सिन्हा, राकेश सिंह टुन्ना, संजीत सिंह, दीपक सिंह, राजेश सिंह, सोनू सिंह, सुधीर सिंह, शंकर सिन्हा, छोटू सिंह, गौतम ठाकुर आदि लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है