कोरोना योद्धाओं पर मकतपुर में की गयी पुष्पवर्षा

गिरिडीह : कोरोना जनित वैश्विक आपदा में वायरस के संक्रमण के खिलाफ अपनी जरूरतों व जोखिमों को भूल कर लड़ाई लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं का समाज काफी सम्मान कर रहा है. लोग तरह-तरह से उनके प्रति सम्मान व सद्भाव प्रदर्शित कर रहे हैं. इसी आलोक में मंगलवार को शहरी क्षेत्र के मकतपुर में लोगों ने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 1:30 AM

गिरिडीह : कोरोना जनित वैश्विक आपदा में वायरस के संक्रमण के खिलाफ अपनी जरूरतों व जोखिमों को भूल कर लड़ाई लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं का समाज काफी सम्मान कर रहा है. लोग तरह-तरह से उनके प्रति सम्मान व सद्भाव प्रदर्शित कर रहे हैं. इसी आलोक में मंगलवार को शहरी क्षेत्र के मकतपुर में लोगों ने कोरोना के योद्धाओं की हौसलाअफजाई के लिए पुष्पवर्षा की. इस दौरान लॉकडाउन का पालन कराने को सदर बीडीओ गौतम कुमार भगत के नेतृत्व में पैदल मार्च को निकली टीम के अधिकारी अपने ऊपर फूलों की वर्षा होते देख गदगद हो गये.

लॉकडाउन के पालन का संकल्प जताया : मंगलवार को सदर बीडियो गौतम कुमार भगत, सीओ रवींद्र कुमार सिन्हा, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, एसआई राजीव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार आदि पुलिसकर्मियों के साथ लॉकडाउन का पालन कराने को पैदल मार्च पर निकले. इस दौरान पैदल मार्च करती टीम डॉक्टर लेन व मकतपुर पहुंची तो लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की. मकतपुर से कालीबाड़ी चौक तक लोग अपने मकानों की छतों और गली में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खड़े हो गये थे. छतों पर व गलियों में खड़े लोगों ने जमकर पुष्पवर्षा करते हुए सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया और लोगों ने सभी के समक्ष लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने का संकल्प जताया.

जोखिम से जूझते योद्धाओं का साथ : मकतपुर निवासी दीपक शर्मा, मनीष जैन, सुजीत कपिस्वे ने बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों की हौसला अफजाई के लिए उन पर पुष्प की वर्षा कर एक मैसेज दिया गया कि गिरिडीह शहर के लोग मुसीबत के समय जंग में शामिल जिला प्रशासन के साथ खड़े हैं और उनके निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

आगे भी निर्देशों का पालन किया जाता रहेगा. बताया कि हम सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्य किया है. बताया कि इस काम में स्थानीय महिलाओं व युवतियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मौके पर डब्बू कटरियार, मनीष जैन, अजीत जैन, डिंपल साव, प्रदीप साव, राजकुमार, बबलू, सुजीत कपिस्वे, शिबू सिंह, विकास शर्मा, हबलु गुप्ता, राजकुमार के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version