18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी, एक क्विंटल जावा महुआ नष्ट

बिरनी थानांतर्गत रजमनिया में शुक्रवार को बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान थाना प्रभारी ने एक कच्चा मकान के अंदर अवैध तरीके से महुआ शराब बनाने की भट्ठी ध्वस्त करते हुए करीब एक क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया.

बिरनी.

बिरनी थानांतर्गत रजमनिया में शुक्रवार को बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान थाना प्रभारी ने एक कच्चा मकान के अंदर अवैध तरीके से महुआ शराब बनाने की भट्ठी ध्वस्त करते हुए करीब एक क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने महुआ शराब बनाने वाले उपकरण को भी जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. अवैध महुआ शराब के कारोबारी का पता लगाया जा रहा है.

कुटीर उद्योग का रूप ले रहा महुआ शराब का व्यवसाय :

विदित हो कि बिरनी थाना क्षेत्र के कपिलो पंचायत के रजमनिया गांव में अवैध महुआ शराब का कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले रहा है. बिरनी पुलिस व आबकारी विभाग लगातार रजमनिया में छापेमारी करता है. अवैध महुआ शराब की बरामदगी के साथ-साथ भारी मात्रा में जावा महुआ नष्ट किया जाता रहा है. बावजूद इसके शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण धंधा लगातार फल-फूल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें