आरा मिल में छापेमारी, मशीन व लकड़ी जब्त
जमुआ : वन प्रमंडल पदाधिकारी पश्चिमी ममता प्रियदर्शी के नेतृत्व में वन विभाग के पदाधिकारियों ने प्रखंड के धर्मपुरा पाराखारो में मंगलवार को मुंशी राणा के आरा मिल में छापेमारी की. इस दौरान आरा मशीन समेत ट्राॅली, लकड़ी आदि जब्त कर लिया गया. इस संबंध में जमुआ वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि […]
जमुआ : वन प्रमंडल पदाधिकारी पश्चिमी ममता प्रियदर्शी के नेतृत्व में वन विभाग के पदाधिकारियों ने प्रखंड के धर्मपुरा पाराखारो में मंगलवार को मुंशी राणा के आरा मिल में छापेमारी की. इस दौरान आरा मशीन समेत ट्राॅली, लकड़ी आदि जब्त कर लिया गया. इस संबंध में जमुआ वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि धर्मपुर पाराखारो में मुंशी राणा के आरा मिल में लकड़ी चीरने का काम किया जा रहा है.
डीएफओ ने बताया कि छापेमारी में 14 पीस केशिया की लकड़ी, एक पीस गम्हार की लकड़ी जब्त की गयी. छापेमारी के लिए जब वन विभाग की टीम पहुंची तो आरा मिल संचालक व कर्मचारी भाग गये. छापेमारी में जमुआ वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, वनपाल कुलदीप शर्मा, वनपाल दूधेश्वर प्रसाद सिंह, वनकर्मी कुंदन कुमार साव, संजय कुमार झा, त्रिपुरारी दास, विपिन कुमार, कुमार मंगलम, कौशलेंद्र कुमार, अमित कुमार, परमेश्वर सोरेन, विनय हांसदा आदि थे.