दिवाली से पहले गिरिडीह सेंट्रल जेल में छापा, जानें कितनी देर चला अभियान

Raid in Jail: दिवाली से पहले गिरिडीह सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन ने छापेमारी की है. सूचना मिलते ही जेल सुपरिटेंडेंट भी पहुंचीं. क्या कुछ मिला, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | October 30, 2024 9:57 AM
an image

Raid in Giridih Central Jail|गिरिडीह, राकेश सिन्हा : झारखंड के गिरिडीह जेल में दिवाली से एक दिन पहले अचानक छापेमारी की गई. एक घंटे तक एक-एक कमरे और बैरक में सर्च किया गया.

गिरिडीह सेंट्रल जेल में एक घंटे तक चली छापेमारी

गिरिडीह सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन की टीम बुधवार (30 अक्टूबर) को सुबह ही छापेमारी करने पहुंच गई. अधिकारियों ने लगभग एक घंटे तक जेल के अंदर के सभी कमरे और बैरकों को खंगाला.

सुबह 6:10 बजे रेड करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि रूटीन वर्क के तहत बुधवार सुबह लगभग 6:10 बजे गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव अधिकारियों और पुलिस के जवानों के साथ गिरिडीह सेंट्रल जेल पहुंचे.

जेल में नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

सूचना मिलते ही सेंट्रल जेल की सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया भी पहुंचीं. इसके बाद एक-एक कर सभी कमरा और बैरक को सर्च किया गया. इस सर्च अभियान में अधिकारियों को किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिली. लगभग 7:30 बजे सर्च खत्म हुआ.

Also Read

मंडल कारा में औचक छापेमारी, वार्डों की तलाशी

रांची के बिरसा मुंडा जेल पर पड़ा छापा, ये चीजें हुई बरामद, मुकदमा दर्ज करने का निर्देश

Jharkhand Crime News: होटवार जेल में बैठे-बैठे उग्रवादियों व गैंगस्टरों ने बनाई जज की हत्या की योजना, दो करोड़ की दी सुपारी

Exit mobile version