पुलिस ने एक संदिग्ध सूरत से हिरासत में लिया
देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता नाबालिग का शव देवघर के चित्तोलोढ़िया में मिलने के मामले में पुलिस की टीम कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एक संदिग्ध को सूरत गुजरात से हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग का शव बरामद होने के बाद संदिग्ध अपने गांव से लापता था. उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था. संदिग्ध के गायब रहने व उसका मोबाइल बंद रहने पर मृतका के परिजनों ने घटना में उसकी संलिप्तता की आशंका जतायी. इसके बाद पुलिस टीम तकनीक का सहारा लेते हुए संदिग्ध को सूरत से हिरासत में ले लिया गया. कहा जा रहा है कि टीम को उससे कई अहम सुराग मिले हैं. इसके बाद बाद टीम छापेमारी कर कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया. रविवार को सूरत से हिरासत में लिए गये संदिग्ध की निशानदेही पर जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी की. हालांकि, देवरी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.आरोपियों ने की पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
चर्चा है कि घटना के बाद आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. नाबालिग के गायब होने के बाद उसके परिवार के सदस्यों को जिनपर संदेह जताया था, उनसे पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में सभी घटना से अनभिज्ञता जतायी, लेकिन बाद में कड़ाई करने पर पुलिस को कई जानकारी ली. मालूम रहे कि 27 जनवरी को नाबालिग के लापता होने पर उसकी चाची ने देवरी थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी. इधर, दो फरवरी को चित्तोलोढ़िया के पास से बरामद एक शव की पहचान लापता नाबालिग के रूप हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है