सतर्कता. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस रेस, हरलाडीह, डुमरी, निमियाघाट व जमुआ में पुलिस ने दी दबिश
विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब चुलाई के खिलाफ पुलिस रेस हो गयी है. जगह-जगह छापेमारी कर जावा महुआ व शराब नष्ट किया जा रहा है. इससे अवैध धंधेबाजों में हड़कंप है. हरलाडीह ओपी क्षेत्र के पलमा स्थित हरदीबेड़ा टोला में पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की. यहां करीब लगभग छह क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी हरदीबेड़ा टोला के वंशी मंडल के यहां शराब बनायी जा रही है. सूचना पर पुलिस ने वंशी मंडल के यहां छापेमारी की. एक कमरे में लगभग 50 जार में महुआ डालकर उसे रखा गया था. सभी जार को घर से बाहर निकालकर पुलिस ने नष्ट कर दिया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. छापेमारी जारी रहेगी.करिहारी व केंदुआडीह में भट्ठी किया ध्वस्त
डुमरी व निमियाघाट पुलिस ने शुक्रवार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर लगभग 650 किलो जावा महुआ नष्ट करते हुए भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. डुमरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के करिहारी में जमीन में गड़े छोटे-बड़े 17 जार में रखा गया लगभग 340 किलो जावा महुआ को नष्ट किया. साथ ही शराब बनाने वाले भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया. वहीं, निमियाघाट पुलिस ने केंदुआडीह में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी की. पुलिस ने आनंद साव व तारा साव (दोनों के पिता सागर साव) तथा बिनोद साव (पिता टकेश्वर साव) घर के पीछे के एस्बेस्टस के कमरे व झोपड़ीनुमा पुराने मकान में तीन ड्रम व दो एल्युमिनियम के बड़े तसला में कुल 300 किलो जावा महुआ बरामद किया गया. इसे नष्ट कर दिया गया. साथ ही महुआ शराब भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया. मालूम रहे कि उपरोक्त स्थानों के साथ साथ करिहारी जमुनिया नदी के किनारे नगलो, घुटवाली, बेलदारी टोला, धनहारा समेत अन्य स्थानों पर अवैध महुआ शराब की चुलाई की जाती है.छगनाडीह व रेंबा में भी छापेमारी
इधर, जमुआ थाना क्षेत्र के छगनाडीह गांव में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में सुरेश पंडित के घर से 30 जार व खेत में 10 जार जावा महुआ मिला. साथ ही 200 लीटर भी मिली. शराब व जावा महुआ नष्ट कर दिया गया. शराब बनाने वाली भट्ठी व सामग्री भी नष्ट की गयी. इधर, हीरोडीह थाना अंतर्गत रेंबा में छापेमारी कर 300 केजी जावा महुआ को नष्ट किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है