गिरिडीह.
पैन इंडिया बाल मज़दूर रेस्क्यू एवं पुनर्वास अभियान के तहत जिला प्रशासन गिरिडीह के आदेशानुसार मंगलवार को धावा दल ने गिरिडीह के विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान भदानी मिष्ठान भंडार बदडीहा तथा बंगाली होटल पपरवाटांड़ गिरिडीह में औचक निरीक्षण किया गया. जहां दो बच्चों को भट्ठी में चाय बनाने, ग्लास, कप, प्लेट धोने व साफ-सफाई के काम करते पाया गया. दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. धावा दल में श्रम विभाग गिरिडीह के प्रधान लिपिक विजय राज, मुफ्फसिल थाना गिरिडीह के एसआइ सरयू पासवान, जिला बाल संरक्षण इकाई के रवींद्र सिन्हा, बचपन बचाओ आंदोलन, नीति आयोग के अंजलि बिन, बनवासी विकास आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सुरेश कुमार शक्ति, मुकेश कुमार, रूपा कुमारी आदि शामिल थे.चाल धंसने से मजदूर घायल- देवरी.
देवरी-जमुआ थाना सीमा पर स्थित उसरी नदी में बालू खुदाई के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव का दिनेश हाजरा (36) है. घायल को चतरो के निजी चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर से बालू लाने उसरी नदी गया था. वहां पर बालू खुदाई के क्रम में चाल धंस जाने से वह बालू के नीचे दब गया. साथ के अन्य मजदूरों ने उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए चतरो ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है