बगोदर थानांतर्गत के बेको पश्चमी पंचायत की युवती का विषपान कर आत्महत्या किये जाने के मामले में बगोदर पुलिस ने आरोपी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बेको निवासी रुस्तम अंसारी की पुत्री हिना परवीन (20) शुक्रवार की शाम खाना लेकर छत पर चली गयी थी और विषपान कर लिया. जब वह उल्टी करने लगी, तो लोगों को उसके विषपान की जानकारी हुई. परिजन आननफानन में इलाज के लिए उसे डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल ले गये. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
अस्पताल पहुंची डुमरी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतका की मां जसुन खातून ने बताया कि उसकी पुत्री का गांव के ही एक युवक मुंतजीर अंसारी से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. निकाह की बात भी चल रही थी. इसी दौरान छह अक्तूबर को लड़का के माता-पिता व संबंधियों ने उसे मुंबई भेज दिया. युवती के परिजनों ने कई बार शादी की बात कही थी, लेकिन वर पक्ष सिर्फ टालमटोल करता रहा. आजिज आकर युवती ने 17 अक्तूबर को एसपी गिरिडीह को आवेदन देकर युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया. लड़के ने बाद में शादी करने का झांसा भी दिया. कोई भी पहल नहीं होती देख युवती ने यह कदम उठाया. शुक्रवार को इलाज के दौरान डुमरी थानांतर्गत आईबीपी निकट स्थित मीना जनरल अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
आरोपी लड़का मुंबई हुआ फरार
इधर, मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव बेको गांव पहुंचे व परिजनों को दो दिन के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की बात कही. इधर, शव पहुंचने की सूचना पर मुखिया मुनेजा खातून, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी मृतका के घर पहुंचे. इस मामले में बगोदर पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. इस बाबत बगोदर-सरिया एसडीपीओ डीके राम ने बताया कि इस मामले में मुंबई फरार हो गये युवक की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पीड़ित परिवार से मिलकर पूर्व विधायक ने दी सांत्वना
बगोदर थाना क्षेत्र के बेको की युवती विषपान कर आत्महत्या करने के मामले में बगोदर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह गांव पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वहीं, पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. कहा कि लगातार क्षेत्र में ऐसी घटना हो रही है. पिछले दिनों दुष्कर्म की घटनाएं भी सामने आयी. उन्होंने महिला व लड़कियों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है