16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीले पदार्थों को ले कई होटलों में छापेमारी

सोमवार को तंबाकू नियंत्रण के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने सोमवार को गिरिडीह पहुंचे और बस स्टैंड समेत अन्य इलाकों के दुकानों में अभियान चलाकर नशीले पदार्थ की जांच की.

नशीले पदार्थों को लेकर गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. एक ओर जहां तंबाकू नियंत्रण के लिए कई दुकानों की जांच की गयी. वहीं कई होटलों में छापामारी भी की गयी. इस दौरान पुलिस की ओर से जगह-जगह चेतावनी भरे बोर्ड भी लगाये गये. सोमवार को तंबाकू नियंत्रण के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने सोमवार को गिरिडीह पहुंचे और बस स्टैंड समेत अन्य इलाकों के दुकानों में अभियान चलाकर नशीले पदार्थ की जांच की. मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद दलबल के साथ मौजूद थे. इस मौके पर टावर चौक, बरगंडा, मकतपुर समेत अन्य इलाकों में इस अभियान को गति दी गई. मौके पर सभी दुकानदारों को मानकों को ध्यान में रखते हुए दुकान चलाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर नशीले पदार्थ जैसे गुटखा तंबाकू आदि की जांच की गई.

स्कूल-कॉलेज के 100 गज की परिधि में तंबाकू भी निषिद्ध

इस बाबत डॉ पवन कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय पदाधिकारी का आगमन जिले में हुआ और विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया. साथ ही उचित दिशा निर्देश दिया गया. स्कूलों कॉलेजों के एक सौ गज की परिधि में तंबाकू और नशीली पदार्थ बेचना पूरी तरह से निषेध है इन सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए जांच किया गया. इस क्रम में लगभग 10 दुकानों में मानकों के उल्लंघन पाए जाने पर चालान काटा गया. सोमवार को देर रात गिरिडीह के गांधी चौक के पास स्थित वाटिका होटल के साथ-साथ बस स्टैंड के कई होटलों में भी छापामारी की गयी. कुछ होटलों में कुछ युवक शराब का सेवन भी कर रहे थे. युवकों के साथ-साथ होटल के संचालकों को भी चेतावनी दी गयी है. गिरिडीह नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि शहर के कई होटलों में छापामारी की गयी है. इस बार सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. होटल संचालकों को विशेष तौर पर चेतावनी दी गयी है कि वे बिना बार लाइसेंस के शराब परोसना बंद करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें