Giridih News :ट्रेन पर पथराव पर रेलवे गंभीर, होगी कार्रवाई

Giridih News :गोड्डा से दिल्ली जानेवाली ट्रेन पर बुधवार को हुए पथराव की घटना को रेलने ने गंभीरता से लिया है. जमुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर अंकित कुमार ने कहा कि बुधवार की शाम दिल्ली जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ यात्री सीट नहीं मिलने से वे नाराज हो गये. एक साजिश के तहत ट्रेन पर पथराव किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:26 PM

ट्रेन की बोगी पर पथराव दुर्भाग्यपूर्ण, रेल जनता की संपत्ति : स्टेशन मास्टर

गोड्डा से दिल्ली जानेवाली ट्रेन पर बुधवार को हुए पथराव की घटना को रेलने ने गंभीरता से लिया है. जमुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर अंकित कुमार ने कहा कि बुधवार की शाम दिल्ली जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ यात्री सीट नहीं मिलने से वे नाराज हो गये. एक साजिश के तहत ट्रेन पर पथराव किया गया. इसमें कई बोगियों का शीशा टूट गया. इसकी फोटोग्राफी कर उन्होंने डीआरएम धनबाद को भेज दिया है. कार्रवाई वहीं से होनी है.

जमुआ स्टेशन पर नहीं है जीआरपी की पोस्टिंग, सीसीटीवी कैमरा भी नहीं

स्टेशन मास्टर ने कहा कि जमुआ में जीआरपी नहीं है. ट्रेन में आरपीएफ के जवान रहते तो यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करते. यहां सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं है. यहां सिर्फ हॉल्ट टिकट की व्यवस्था है. यहां से रिजर्वेशन नहीं होता है. बुधवार को दोपहर दो बजे दोपहर ध्वनि विस्तारक तंत्र से अनाउंस कर दिया गया था कि गोड्डा से दिल्ली जानेवाली ट्रेन में काफी भीड़ है, यात्री अफरातफरी नहीं मचायें. इसके बाद भी लोगों ने पथराव किया, जो दुखद है.

कोडरमा से ट्रेन पकड़ दिल्ली गयी खुशबू

बुधवार को गोड्डा-दिल्ली ट्रेन पकड़ने आयी खुशबू भीड़ के कारण नहीं चढ़ सकी. उसकी परीक्षा गुरुवार से थी. लाचारी में वह जमुआ से कोडरमा बस से रवाना हुई. कोडरमा से अन्य ट्रेन से वह दिल्ली चली गयी. मालूम रहे कि रिजर्वेशन के बाद भी सीट नहीं मिलने पर खुशबू बुधवार को ट्रेन के इंजन के आगे खड़ी हो गयी थी. समझाने पर वह शांत हुई थी.

15 लोगों ने कटायी थी प्रयागराज की टिकट :

जमुआ रेलवे स्टेशन के बुकिंग क्लर्क आजाद सिंह ने बताया कि बुधवार को इस ट्रेन में जाने के लिए यहां से मात्र 15 यात्रियों ने टिकट कटायी थी.

कोडरमा जाने के लिए काफी संख्या में पहुंचे लोग : गुरुवार की सुबह कोडरमा जाने वाली ट्रेन में भीड़ दिखी. जमुआ स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग व जन प्रतिनिधि

कोडरमा के जिप सदस्य महेश यादव ने कहा कि गिरिडीह-कोडरमा रेल खंड पर पिछले कई माह से इंटरसिटी एक्सप्रेस चल रही है. उसी तर्ज पर बोगी की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि यात्रियों को सहूलियत मिल सके. वहीं, साहेब महतो ने कहा धनबाद रेल मंडल व केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से कोडरमा-गिरिडीह ट्रेनों में बोगी बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version