तालाब में तब्दील हो गया रेलवे अंडरपास
धनवार-बल्हारा रोड पर लपसियाटांड़ के पास स्थित रेलवे अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया है. घुटने भर जल जमाव के कारण वहां पीसीसी रोड में बने गड्ढों का भी पता नहीं चल पाता है.
राजधनवार. धनवार-बल्हारा रोड पर लपसियाटांड़ के पास स्थित रेलवे अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया है. घुटने भर जल जमाव के कारण वहां पीसीसी रोड में बने गड्ढों का भी पता नहीं चल पाता है. इससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. इस मार्ग से प्रतिदिन धनवार, पचरुखी, लपसियाटांड़, कारुडीह, रजगढ़ा, बरोटांड़, मोदीडीह, गोदोडीह, दुघरवा, रतबाद, पडरिया से लेकर बल्हारा तक के दर्जनों गांव के सैकड़ों वाहन व हजारों लोगों का आवागमन होता है. परेशानी झेल रहे लोगों ने विभाग, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से समस्या समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है