Giridih News :बारिश ने बढ़ायी ठंड, तापमान 12 डिग्री पहुंचा
Giridih News :गिरिडीह में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आयी है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पहुंच गया है.
आसमान में दिन भर छाये रहे बादल, घरों में दुबके रहे लोगगिरिडीह में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आयी है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पहुंच गया है. आज दिन भर आसमान में बादल छाये रहे और अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे. सोमवार की सुबह हुई बारिश में बच्चों को स्कूल जाना पड़ा. इसमें उन्हें परेशानी हुई. आमलोग भी जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. ठंड के कारण शाम ढलते ही शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर चहल-पहल कम हो गयी. शहरी क्षेत्र में चौक-चौराहों पर शाम में जहां चहल-पहल रहती थी, वहां पर रात सात बजे के बाद सन्नाटा पसर गया. ठंड से बचने के लिए लोग सुबह से रात तक गर्म कपड़ा पहने रहे. बच्चे व बुजुर्ग खासे परेशान दिखे. मॉर्निंग वॉक करने वाले भी नहीं निकले.
अभी तक नहीं हुई अलाव की व्यवस्था
ठंड से निजात के लिए अभी तक जिला प्रशासन व नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. इसके कारण दिहाड़ी मजदूर, टेंपो चालक समेत अन्य को परेशानी हो रही है. ठंड की वजह से कई लोग सर्दी, खांसी व बुखार भी पीड़ित हो रहे हैं. नगर निगम ने जल्द अलाव की व्यवस्था कराने की बात कही है, लेकिन अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर यह सुविधा बहाल नहीं हुई है. पूर्व वार्ड पार्षद नूर आलम अंसारी ने नगर निगम प्रशासक से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है