बारिश ने ठहाया कई परिवारों का घर, अलग-अलग जगह दो लोगों की मौत
सोमवार से हो रही भारी बारिश ने गिरिडीह जिले में कई परिवारों को बोघर कर दिया. वहीं अलग-अलग जगहों पर कच्चा मकान गिरने के दौरान मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गयी.
पहला मामला : जमुआ के लताकी पंचायत में मलबे में दबने से मौत
जमुआ प्रखंड अंतर्गत लताकी पंचायत के सोनार टोला में बारिश के कारण मंगलवार को एक खपरैल घर ढह गया. घर के मलबे में दबने से गृहस्वामी नारायण सोनार (50) पिता स्व बाबूलाल सोनार की मौत हो गयी. घटना की बाबत मृतक की पत्नी चमेली देवी ने बताया कि सोमवार की रात तेज बारिश से उन लोगों ने किसी तरह भीग कर रात बितायी. मंगलवार की सुबह उसका पति खपरैल पर प्लास्टिक लगाने की बात कहकर निकला था और वह भी किसी काम से घर से बाहर गयी हुई थी. बताया कि करीब 12 बजे के आसपास उसका खपरैल घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने उसके घर के धंस जाने की बात बतायी. आननफानन में दौड़कर पहुंची तो देखा पति की लुंगी मिट्टी में दबी हुई दिखी. करीब दो घंटे तक मिट्टी में पूरी तरह दब चुके पति को लोगों ने निकाला और इलाज के लिए सीएचसी जमुआ में भर्ती कराया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि पति ही घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. तीन बेटियां हैं. एक बेटा रांची में पढ़ता है. पत्नी ने कहा कि पीएम एवं अबुआ आवास को लेकर पंचायत से प्रखंड तक आवेदन दिया गया, पर किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी. कहा कि आवास मिला रहता तो आज यह हाल नहीं होता.दूसरा मामला : गावां में भरभरा कर गिरा मिट्टी का घर, मलवे में दबकर एक गंभीर
गावां थाना क्षेत्र के मानपुर में मंगलवार को लगातार हो रहे वर्षा से घर के मिट्टी का दीवार भरभरा कर गिर गया. घटना में घर के दरवाजे पर बैठा 60 वर्षीय महावीर चौधरी पिता अमृत चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. संयोग था कि घटना के समय आसपास लोग मौजूद थे. सब लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मलबे से बाहर निकाला. घटना में उसका एक हाथ व पैर टूट गया है. वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट लगी है. परिजन इलाज के लिए आनन फानन में कोडरमा सदर अस्पताल ले गए हैं.बिरनी : बारिश में गिरा मकान, बाल-बाल बचा परिवार
बिरनी में विगत सोमवार की रात करीब दस बजे से हो रही भारी बारिश से बिरनी के तुलशीटांड़ पंचायत अंतर्गत तुलाडीह के सहदेव तिवारी की एस्बेस्टस शेड का मकान मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे अचानक भरभरा कर गिर गया. घर से निकलते-निकलते गृहस्वामी सहदेव मिट्टी की दीवार का टुकड़ा गिरने से घायल हो गये. बताया कि मंगलवार सुबह काफी तेज बारिश हो रही थी. सभी लोग घर में थे. तभी अचानक मकान ढहने लगा. घर से निकलने के दौरान गिर रही दीवाल की चपेट में आने से सहदेव तिवारी घायल हो गए. जबकि अन्य परिजन सुरक्षित हैं. बताया कि घर में रखी खाद्य सामग्री समेत अन्य समान नष्ट हो गये. घटना की सूचना स्थानीय मुखिया व प्रशासन को दी गयी है. सहदेव तिवारी ने कहा कि घर गिरने के बाद बेघर हो गये हैं. परिवार के लोगों का रहने की चिंता सता रही है. अबुआ आवास की सूची में पत्नी अनिता देवी का नाम है. अबुआ आवास मिलने के बाद ही सहारा मिल सकता है. बीडीओ सुनील वर्मा ने बताया कि जांच कराकर प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है