Giridih News :बारिश से धान व आलू की फसल को होगा नुकसान : पंकज सेठ

Giridih News :बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह से दोपहर तक हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश से धान की तैयार फसल की बर्बादी की चिंता में किसान धान को तिरपाल व प्लास्टिक से ढककर बचाने में जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:08 PM

बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह से दोपहर तक हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. धान की कटाई करने में जुटे किसानों के साथ-साथ कटाई कर चुके किसानों की परेशानी बढ गयी है. बारिश से धान की तैयार फसल की बर्बादी की चिंता में किसान धान को तिरपाल व प्लास्टिक से ढककर बचाने में जुट गये हैं. इधर कटाई कर खेत में छोड़े गये धान को किसान घर लाने में जुटे रहे. इधर बारिश के कारण आलू के किसानों को पाला का भय सताने लगा है. किसानों के अनुसार आलू की खेती में बारिश की पानी नुकसान पहुंचाता है. उपर से पानी पडने से आलू के पते सड जाते हैं जिससे फसल को नुकसान होता है. हालांकि दलहनी व गेहूं की खेती कर रहे किसानों को इस बारिश से लाभ हो रहा है. इधर बारिश से दिनभर लोग घरों में दुबके रहे. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज सेठ का कहना है कि बारिश से ज्यादा नुकसान धान और आलू की फसल को होगी. बताया जो धान खेत में गिर गया है और कटाई कर खेत में पड़ा है उसके झड़ने की संभावना बारिश ने बढा दी है. उन्होंने किसानों को खेत में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह देते हुए कटाई की गयी धान को मेड़ पर रखने की सलाह दी है. वहीं, खलिहान में ऊंचे स्थान पर ढककर धान रखने की सलाह दी है ताकि पानी धान के बंडल में ना घुस पाये. उन्होंने बताया कि आलू की फसल में इस मौसम में पाला का संकट है ऐसे में किसान फसल के आसपास धुंआ का प्रबंध करें इससे नुकसान कम होगा. कहा हालांकि पानी दो दिन की है ऐसे में ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version