सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

शहर के बभनटोली राजेंद्र नगर के लोगों ने शुक्रवार की शाम बभनटोली में सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:41 PM

गिरिडीह. शहर के बभनटोली राजेंद्र नगर के लोगों ने शुक्रवार की शाम बभनटोली में सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने के कारण स्टेशन रोड से लेकर बभनटोली मोड़ तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे अचानक बिजली गुल हो गयी. जब दो घंटे तक जब बिजली नहीं आयी तो लोगों ने विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. बातचीत में अधिकारियों का कहना था कि राजेंद्र नगर में कालीबाबू हाता में 11 हजार वॉल्ट में फॉल्ट आ गया है. यह प्राइवेट लाइन है, इसलिए विभाग अपने स्तर से मरम्मत का कार्य नहीं कर सकता है. इसके लिए जो शुल्क लगेगा वह पहले विभाग के पास जमा करना पड़ेगा. शाम करीब पांच बजे तक बिजली नहीं आयी, तो लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने बभनटोली में सड़क जाम कर बिजली विभाग के प्रति नारेबाजी करना शुरू कर दी. मौके पर अभय सिंह, रॉकी सिंह, विद्या भूषण सिंह, मुकेश सिंह, अनुभव सिंह, सोनू चौरसिया, श्रवण झुनझुनवाला समेत कई लोग मौजूद थे. इधर, विभाग के कर्मियों का कहना है कि राजेंद्र नगर में जहां फॉल्ट हुआ है वह एक व्यक्ति ने निजी कनेक्शन लिया है. इसलिए फॉल्ट को दुरुस्त करने में जो सामान लगेगा वह खरीद कर देना पड़ेगा. इसके बाद भी मरम्मत का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version