शिशु मंदिर पिहरा में मेहंदी प्रतियोगिता व रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन
मेहंदी प्रतियोगिता के ग्रुप अ में स्मिता कुमारी को प्रथम, नाजिया प्रवीण व नैना कुमारी को द्वितीय, नाजनी प्रवीण, नाजिया प्रवीण व गुलफ्सा प्रवीण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
गावां.
गावां प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में शनिवार को रक्षाबंधन उत्सव व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता के ग्रुप अ में स्मिता कुमारी को प्रथम, नाजिया प्रवीण व नैना कुमारी को द्वितीय, नाजनी प्रवीण, नाजिया प्रवीण व गुलफ्सा प्रवीण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. ग्रुप बी में शिवन्या जोशी को प्रथम, इशरत अली व सलोनी कुमारी को द्वितीय एवं रेणु कुमारी, रिया सिंह व समेरा आजमीन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. ग्रुप सी में संजना कुमारी को प्रथम, नेहा प्रवीण व नाजमीन प्रवीण को द्वितीय एवं गुलफ्सा प्रवीण, सोनाक्षी कुमारी व ओजस्वी चंद्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के छात्राओं ने छात्रों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की. मौके पर वक्ताओं ने रक्षाबंधन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. बताया कि यह त्योहार भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक है. इसमें दोनों एक दूसरे की दीर्घायु की कामना करते है. मौके पर प्राधानाचार्य बिनोद पांडेय, राजेंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम, कमलकिशोर सिंह, चंचला देवी, अनुपम कुमारी, रजनी गुप्ता, प्रियंका देवी, ओमचंद्र गुप्ता, प्रमोद कुमार एवं मुन्ना विश्वकर्मा सहित कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है