रक्षाबंधन कल, सज गयीं राखी दुकानें

भाई बहनों के मजबूत संबंधों को दर्शाने वाले प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. आरपीएफ हजारीबाग रोड स्थित पंच मंदिर पुजारी सब्यसाची पांडेय ने बताया कि यह त्योहार इस वर्ष 19 अगस्त सोमवार को मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:48 PM
an image

सरिया.

भाई बहनों के मजबूत संबंधों को दर्शाने वाले प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. आरपीएफ हजारीबाग रोड स्थित पंच मंदिर पुजारी सब्यसाची पांडेय ने बताया कि यह त्योहार इस वर्ष 19 अगस्त सोमवार को मनाया जायेगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन मांगतीं हैं. उन्होंने कहा कि सावन पूर्णिमा 19 अगस्त की सुबह 3:04 पर आरंभ हो जायेगी, जबकि इसका समापन 19 अगस्त की रात 11:55 में होगा. बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा काल में अशुभ होता है. भद्रा काल में राखी बांधने से भाई बहनों के संबंधों में खटास आती है. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर पूरे सरिया बाजार में राखियों की दुकानें सज गयी हैं. राखी खरीदने वालों की भीड़ दुकानों में लगी हुई है. लोग जमकर रंग-बिरंग की राखियां खरीदारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version