बगोदर में रामनवमी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
बगोदर समेत आसपास के इलाके में चैती नवरात्र का पर्व उल्लास और सद्भाव से भरे माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 11:14 PM
बगोदर. बगोदर समेत आसपास के इलाके में चैती नवरात्र का पर्व उल्लास और सद्भाव से भरे माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. पर्व को लेकर बगोदर के मंझलाडीह स्थित चैती दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. दूसरी तरफ महा रामनवमी को लेकर मंदिरों व घरों में महावीरी ध्वजारोहण कर लोगों ने पूजा-अर्चना की. बगोदर के सरिया रोड संकट मोचन मंदिर स्थित बड़ा अखाड़ा और पुराना अखाड़ा से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.
जनप्रतिनिधि किये गये सम्मानित :
इधर, अखाड़ा जुलूस निकाले जाने से पूर्व बड़ा अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष गोल्डन जायसवाल ने पूर्व विधायक नागेंद्र महतो को पगड़ी देकर सम्मानित किया. पंचायत प्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने लाठी खेलकर पर्व में अपनी सहभागिता निभायी और लोगों का हौसला बढ़ाया. बड़ा अखाड़ा ने अयोध्या के राम मंदिर की झांकी बनायी थी. इसके अलावे बगोदर के पुराना अखाड़ा ने हनुमान जी की विशाल झांकी निकाली. रामनवमी जुलूस के दौरान जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगाए जा रहे थे. जुलूस समूचे बगोदर बाजार का भ्रमण करते हुए बगोदरडीह तक गयी. पुनः बगोदर की कई अखाड़ा कमेटियों ने नेहरू स्मारक स्थल पर अपने महावीरी झंडा का मिलान कर लाठी खेल का प्रदर्शन किया.
सामाजिक संगठनों ने दिखाया सामाजिक सरोकार :
जुलूस में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने चना, शरबत का स्टॉल लगाया था. विभिन्न कमेटियों ने श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की थी. कुल मिलाकर बगोदर समेत आसपास के इलाकों में रामनवमी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. जुलूस की विधि-व्यवस्था बनाये रखने में कमेटी के अध्यक्ष गोल्डन जायसवाल, उपाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, दिलीप बिंद, कोषाध्यक्ष समय सिंह, सह कोषाध्यक्ष पंकज बिंद, व्यवस्थापक भरत गुप्ता, रूपेश जायसवाल, निशांत कुमार, प्रकाश पासवान, मुन्ना बिंद, अमित राज कृष्ण, भोली जयसवाल, विमल कुमार, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, अनिकेत कुमार, शैलेश कुमार, विवेक कुमार, दीपक कुमार, हर्ष जायसवाल, प्रकाश पासवान समेत अन्य मौजूद थे. वहीं रामनवमी को विधि व्यवस्था बनाये जाने को लेकर पुलिस जगह-जगह तैनात थी. साथ ही पूरी विधि-व्यवस्था को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी.