सरिया. सरिया व आसपास के क्षेत्र में अखाड़ा समितियों ने महावीर झंडे के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला. स्थानीय युवकों ने पारंपरिक हथियार के साथ अपने कला का बेजोड़ प्रदर्शन किया. कई अखाड़ा समितियों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली. श्रीराम मंडली चंद्रमारणी अखाड़ा समिति ने राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, ऋषि मुनि, बंदर, भालू, शेर, राक्षस की आकर्षक झांकी निकाली. यह सरिया बाजार में आकर्षण का केंद्र रहा. सरिया बाजार समेत सरिया प्रखंड के अति संवेदनशील व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के जवान और दंडाधिकारियों की नियुक्ति थे. महावीरी झंडे के साथ नगर भ्रमण सुबह नौ बजे से ही केसवारी, खेसकरी, मोकामो, चिचाकी, बंदखारो में जुलूस निकला. वहीं, दोपहर के तीन बजे के बाद सरिया के ठाकुरबाड़ी, पंजाबी मंदिर, बड़की सरिया, छोटकी सरिया, मंदरामो, चंद्रमारणी, चौधरीडीह, उर्रो, बगोडीह, चिरुवां, चिचाकी, केसवारी, परसिया, खैराबाद, सिंगदाहा समेत अन्य अखाड़ा कमेटी जुलूस निकाल कर क्षेत्र भ्रमण किया. जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारा से दिन भर क्षेत्र गूंजता रहा. सरिया एसडीओ बिपिन दुबे, एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ पप्पू रजक, सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह आदि सक्रिय रहे.
गावां.
प्रखंड स्थित सभी पंचायतों में रामनवमी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाले गये. उक्त अवसर पर गावां, पिहरा, माल्डा, पटना, बादीडीह, खरसान, सांख, मंझने, बिरने, नीमाडीह आदि स्थानों में भव्य जुलूस निकले. जुलूस से पूर्व मंदिर के प्रांगण में पूजन-अर्चन, हवन व ध्वजारोपण किया गया. उक्त अवसर पर पिहरा में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने राम, सीता, हनुमान आदि की आकर्षक झांकियां भी निकलीं. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, थाना प्रभारी महेशचंद्र स्वयं भ्रमण कर स्थिति पर नजर रख रहे थे.जय श्रीराम के जयकारा से गूंजा बिरनी
दलांगी में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया जुलूस
बिरनी.
बिरनी प्रखंड में अखाड़ा समितियों ने जुलूस निकाला. जय श्रीराम के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. पूजा समितियों ने आकर्षक झांकी भी निकासी. अखाड़ा में युवाओं ने लाठी समेत अन्य पारंपरिक हथियार के साथ प्रदर्शन किया. इसे देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.प्रशासन रहा अलर्ट : बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी राजीव कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज समेत अन्य अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते रहे. इधर, दलांगी में जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकला. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि बिरनी में शांतिपूर्वक तरीके से रामनवमी का जुलूस निकला. दलांगी में सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस निकाला गया.