डीलर्स एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह : डीलर्स एसोसिएशन बेंगाबाद के रामरतन राम व सत्यम कुमार ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि उपायुक्त के निर्देशानुसार बेंगाबाद के विक्रेताओं ने अप्रैल व मई माह के अनाज वितरण कर दिया है. कहा कि चावल के प्रति पैकेट में दो किलो कम अनाज मिला. एसएफसी गोदाम की ओर […]
गिरिडीह : डीलर्स एसोसिएशन बेंगाबाद के रामरतन राम व सत्यम कुमार ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि उपायुक्त के निर्देशानुसार बेंगाबाद के विक्रेताओं ने अप्रैल व मई माह के अनाज वितरण कर दिया है. कहा कि चावल के प्रति पैकेट में दो किलो कम अनाज मिला. एसएफसी गोदाम की ओर से अनुमानित वजन पचास किलो पर अनाज दिया गया. इससे विक्रेताओं को परेशानी हुई है. उन्होंने वजन के अनुसार चावल दिलाने, पीडीएस डीलरों को मास्क, सेनेटाइजर व ग्लब्स देने तथा बीस लाख का बीमा कराने की मांग की. इसकी प्रतिलिपि गांडेय विधायक सरफराज अहमद को भी दी गयी है.