देवरी प्रखंड की रानीडीह-गांडो सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. इसके कारण इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सलयडीह उर्फ खोरोडीह व मारुडीह पंचायत के गांवों को खरगडीहा-खिजुरी मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सात किमी लंबी इस सड़क से तेलोडीह टिहरो, सलयडीह उर्फ खोरोडीह, चितरोकुरहा, बरवाडीह, मारुडीह, रामाडीह, ननकार रानीडीह, मंझलाडीह, ढेंगाडीह समेत अन्य गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पंसस रिंकू यादव, ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, प्रदीप यादव, उपेंद्र यादव, नोखलाल यादव, पंकज राय, महेंद्र पांडेय, अभय सिंह, लखन सिंह, कामदेव पांडेय आदि ने सड़क में मरम्मत करवाने की मांग की है. पंसस रिंकू यादव ने बताया कि वर्ष 2013 -14 में उक्त सड़क की मरम्मत की गयी थी. इसके बाद मरम्मत नहीं हो पायी है. वर्तमान में सड़क में अनगिनत छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं. सड़क का कालीकरण उखड़ गया है. कहा कि यदि सड़क की जल्द मरम्मत नहीं हुई, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है