आए दिन हो रही दुष्कर्म व हत्या, केंद्र सरकार हर इसे रोकने में विफल : धनंजय
कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में कहा कि केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. आये दिन देश के विभिन्न राज्यों में दुष्कर्म व हत्या की घटना घटित हो रही है. इस पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कहती है.
गिरिडीह.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में कहा कि केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. आये दिन देश के विभिन्न राज्यों में दुष्कर्म व हत्या की घटना घटित हो रही है. इस पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कहती है. श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित कर जनता के हित में काम कर रही है. कई एजेंडो पर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर रही है. अभी राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की बहनों को उनके खाते में सम्मान राशि आना शुरू हो गया है. इन बहनों को केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिया था. आज महंगाई के कारण वह किसी कोने में पड़ी हुई है. जनधन के माध्यम से जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाया गया था. वह उम्मीद भी बेकार गई की. श्री सिंह ने बताया कि नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश बहुत जल्द गिरिडीह आने वाले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है