छोटू यादव के हत्यारों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापे

फस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी छोटू कुमार यादव के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. हालांकि घटना को बीते 40 घंटे (समाचार लिखे जाने तक) हो चुके हैं, गिरिडीह पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:21 PM

अपराध. टैक्सी स्टैंड के पास सरेराह चाकू घोंप मार कर दी थी हत्या, 40 घंटे बाद भी खाली हैं पुलिस के हाथ

डीएसपी मुख्यालय अंकिता रॉय और एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में गठित टीम आरोपियों का पता लगाने में जुटी

तकनीकी सेल की मदद से आरोपियों का लोकेशन पता कर रही है पुलिस

संजय उर्फ मनी यादव के बयान पर नगर थाना में दर्ज हुई है प्राथमिकी

राहुल यादव, प्रीतम यादव, प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, रामा दास, चांद दास के अलावा चार अज्ञात आरोपी बनाये गये

गिरिडीह.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी छोटू कुमार यादव के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. हालांकि घटना को बीते 40 घंटे (समाचार लिखे जाने तक) हो चुके हैं, गिरिडीह पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने डीएसपी मुख्यालय अंकिता रॉय व एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में गठित टीम अलग-अलग छापेमारी कर रही है. न सिर्फ गिरिडीह, बल्कि आसपास के कई जिलों में भी दबिश दी गयी है. पुलिस की टेक्निकल टीम भी मोबाइल लोकेशन और अन्य तरीके से हत्यारों काे ढूंढ़ने में लगी है. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी मुखबिरों के जरिए हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. बताते चलें कि मृतक छोटू के भाई संजय उर्फ मनी यादव के बयान पर नगर थाना में कांड संख्या-111/24 पर धारा 302/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें राहुल यादव, प्रीतम यादव, प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, रामा दास, चांद दास के अलावा चार अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं. फिल्मी अंदाज में 8-10 युवकों ने छोटू को घेरा, चाकू व भुजाली से किये कई वारछोटू कुमार यादव बुधवार की सुबह करीब 8 बजे अपने घर से कोर्ट में चल रहे एक मामले को लेकर अधिवक्ता से मिलने जा रहा था. शहर के मेन रोड में बैंक ऑफ इंडिया टैक्सी स्टैंड के समीप अचानक फिल्मी अंदाज में 8-10 युवकों ने छोटू को घेर लिया. उनमें से एक राहुल कुमार यादव ने पॉकेट से चाकू निकाल छोटू पर ताबड़तोड़ कई वार किये. चाकू व भुजाली से पेट, सीना, पीठ पर कई वार किये गये. यह देख आसपास मौजूद लोग दौड़कर छोटू को बचाने का प्रयास किये, लेकिन बदमाशों लोगों पर भी चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. राहुल ने 8-10 बार छोटू पर चाकू से प्रहार किया. छोटू बीच सड़क पर ही गिर गया. इसके बाद सभी युवक फरार हो गये. जानकारी मिलने पर आसपास लोग व छोटू के परिजन इलाज के लिए उसे बगल के नवजीवन नर्सिंग होम ले गये. स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया. हालांकि धनबाद ले जाने के दौरान गोविंदपुर के पास छोटू की मौत हो गयी.

शहर में दिनदहाड़े हुई हत्या से मची सनसनीमौत होने के बाद परिजन छोटू का शव लेकर जिला परिषद कार्यालय के समीप पहुंचे गये. आक्रोशित लोगों व परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. यहां से लोग शव लेकर सिहोडीह नया पुल के पास पहुंचे और वहां भी शव के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने डीएसपी मुख्यालय अंकिता राॅय और एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत ही छापेमारी करने का निर्देश दिया.

छोटू यादव की हत्या के पीछे बदले की भावनाछोटू यादव की हत्या बदले की भावना से की गयी. दरअसल, दो साल पूर्व सिहोडीह निवासी प्रीतम यादव व उसके पुत्र राहुल यादव का अपहरण कर चाकू से वार कर हत्या की कोशिश की गयी थी. जिस प्रकार प्रीतम व राहुल की हत्या की कोशिश हुई थी, ठीक उसी अंदाज और उसी वक्त छोटू यादव पर भी हमला किया गया. प्रीतम व राहुल के अपहरण व जानलेवा हमला मामले में छोटू यादव समेत 10 नामजद एवं 10-15 अज्ञात अभियुक्त थे. छोटू की हत्या में इसी प्रीतम एवं राहुल समेत अन्य का नाम आया है. बताते चलें कि छोटू यादव का विवाह पिछले साल दिसंबर 2023 में हुआ था.

क्या है प्रीतम यादव व राहुल यादव का अपहरण मामला08 जुलाई 2022 को प्रीतम यादव अपने साला जमुआ थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी भुनेश्वर यादव की बरात में अपने पुत्र राहुल एवं बाराडीह के विकास के साथ धनबाद जिला के मनियाडीह गया था. 09 जुलाई को ये लोग बोलेरो से बरात से लौट रहे थे. आरोप है कि गिरिडीह के बक्सीडीह रोड में गिरिडीह उच्च विद्यालय से पहले से घात लगाये सिहोडीह निवासी सुबोध यादव, संजय यादव, विजय यादव, छोटू यादव, शिबू यादव, बिहारी यादव, सहदेव यादव, अनिल यादव, पंकज यादव एवं सोनू यादव समेत 10-15 अज्ञात युवकों ने उनकी बोलेरो रोक ली. प्रीतम एवं राहुल को बोलेरो से नीचे उतार लिया गया. आरोपी दोनों को झिंझरी मुहल्ला की गली में ले गये तथा चाकू से पिता-पुत्र पर कई वार कर अधमरा कर दिया. चाकू के वार से दोनों गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं बेहोश हो गये. इसी बीच उनके साला का पुत्र विकास यादव शोर मचाने लगा, तो झिंझरी मुहल्ला के लोग जुटने लगे. यह देख सभी आरोपी भाग निकले. मामले को लेकर नगर थाना में कांड संख्या-132/22 दर्ज है.

महज एक फीट जमीन के लिए अब तक दो लोगों की हो चुकी है हत्यामहज एक फीट जमीन की हिस्सेदारी को लेकर साढ़े तीन साल से चल रहे विवाद में अब तक दो लोगों की हत्या हो चुकी है. 17 नवंबर 2020 को भागीरथ यादव की जमीन पर ही कुल्हाड़ी व कुदाल से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. उसी कांड में बुधवार को कोर्ट में हाजिरी देकर लौट रहे भागीरथ के भतीजे छोटू यादव की भी हत्या कर दी गयी. भागीरथ यादव की हत्या के बाद भी दोनों गुटों में तनाव कम नहीं हुआ. दोनों गुट एक-दूसरे पर हमलावर बने रहे. बदले की भावना के चलते पहले भी कई बार एक-दूसरे पर हमला की कोशिश कर चुके हैं.

कोटदोषियों का होगा स्पीडी ट्रायलछोटू यादव हत्याकांड में शामिल दोषी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे. छापेमारी चल रही है. कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. दोषियों को स्पीडी ट्रायल करवा कर कड़ी सजा दिलाने का काम होगा, ताकि इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी सौ बार सोचें.

शैलेश प्रसाद, नगर थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version