Giridih News :रविदास महासभा ने समाज को सशक्त बनाने पर दिया बल
Giridih News :धनवार रविदास महासभा प्रखंड कमेटी ने शनिवार को बदडीहा में वनभोज सह सभा का आयोजन किया. मुख्य अतिथि जिला निदेशक विजय विद्रोही थे. अध्यक्षता आनंद लाल दास व संचालन बसपा नेता दिनेश दास ने किया.
धनवार रविदास महासभा प्रखंड कमेटी ने शनिवार को बदडीहा में वनभोज सह सभा का आयोजन किया. मुख्य अतिथि जिला निदेशक विजय विद्रोही थे. अध्यक्षता आनंद लाल दास व संचालन बसपा नेता दिनेश दास ने किया. इस दौरान समाज को सशक्त बनाने, पंचायत से लेकर ग्रामस्तर तक कमेटी गठित करने, चमार गौरव गाथा के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को महापुरुषों के संघर्ष और आंदोलन से जोड़ने व संघर्ष की ओर अग्रसर करने पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि ने कहा कि चमार जाति ने पूरे विश्व में शासक के तौर पर अपना योगदान दिया है. यह कौम हमेशा प्रगतिशील रहा है तथा देश के हित में काम किया है. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मताधिन भंगी ने मुख्य रूप से सैनिकों को प्रेरित किया था. भीमा कोरे गांव में पांच सौ चमारों ने 28 हजार पेशवाओं को युद्ध में हराकर अपनी वीरता का परिचय दिया था. माता सावित्री बाई फुले को नमन करते हुए महिलाओं व बच्चों को शिक्षा के प्रति कार्यक्रम चलाये जाने की बात कही गयी. कहा कि शिक्षित होकर समाज की महिलाएं राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर सकेंगी. शिक्षित बनो, संघर्ष करो के नारों को जनजन तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर कामेश्वर दास, महेंद्र दास, गिरधारी दास, जितेंद्र दास, सुरेश दास, सीटन दास, हीरा दास, बासुदेव दास, राजकुमार दास, प्रसादी दास, महेंद्र दास, रूपलाल दास, उमेश दास, रघु दास, जगदीश दास, महादेव दास, तूफानी दास, दामोदर दास, रामेश्वर दास, अशोक दास, राजेंद्र दास, सुरेश दास, रोहित दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है