केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर पर दिये गये विवादित बयान से खफा रविदास महासभा धनवार ने शनिवार कोप्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने हाथ मे तख्ती व झंडा लिए नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया. लोगों ने गृह मंत्री से त्यागपत्र की मांग व केंद्र सरकार से अमित शाह पर कार्रवाई करने की अपील की. कार्यक्रम की अगुवाई दिनेश कुमार दास व नांदलाल दास कर रहे थे. मार्च में विजय कुमार विद्रोही, शंकर दास, महेंद्र दास, रामलखन दास, दामोदर दास, रूपलाल दास, बबन दास, विजय दास, रघु दास, रोहित दास, कामेश्वर दास, अर्जुन दास, जितेंद्र दास, प्रकाश दास, गनपत दास, कैलाश दास, हरि दास आदि शामिल थे.
भाकपा माले ने किया अमित शाह का पुतला दहन
बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से आक्रोशित भाकपा माले धनवार प्रखंड कमेटी ने गांधी चौक पर शनिवार को उनका पुतला दहन कर विरोध जताया. कार्यक्रम की अगुवाई प्रखंड सचिव कयूम अंसारी ने कर रहे थे. लोगों ने श्री शाह से देश से माफी मांगने की मांग की. कार्यक्रम में जयंती चौधरी, कौशल्या दास, रामेश्वर चौधरी, महेंद्र यादव,पिंकी भारती, महेंद्र दास, सहदेव याद, बाली यादव, मानव दास, राजेश दास, कैलाश सिंह, राजकुमार दास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है