19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: रविदास समाज का सम्मेलन 29 को, तैयारी जोरों पर

Giridih News: शनिवार को दिनेश दास, रुपलाल दास, आनंद लाल दास, रविन्द्र कुमार दास आदि ने समाज को गोलबंद करने और आयोजन को सफल करने को लेकर क्षेत्र भ्रमण किया. इस क्रम में कारूडीह, पड़रिया, हरखी रोड, हरखी गांव, बल्हरा आदि गांवों में प्रचार प्रसार किया.

आगामी 29 सितंबर को धनवार सर्कस मैदान में आहूत रविदास समाज सम्मेलन की तैयारी को लेकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है. शनिवार को दिनेश दास, रुपलाल दास, आनंद लाल दास, रविन्द्र कुमार दास आदि ने समाज को गोलबंद करने और आयोजन को सफल करने को लेकर क्षेत्र भ्रमण किया. इस क्रम में कारूडीह, पड़रिया, हरखी रोड, हरखी गांव, बल्हरा आदि गांवों में प्रचार प्रसार किया गया और बताया गया कि रविदास समाज की आबादी गैर सभी समाज से अधिक है. परंतु संगठित नहीं रहने के कारण हमारी शक्ति का सही मायने में उपयोग नहीं हो पाता है. लिहाजा राजनीतिक दल समाज को तोड़कर हमारा इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इसलिए सबों को एक साथ मिलकर अपने शक्ति को दिखाने की आवश्यकता है. बताया गया कि महासम्मेलन में गांधी चौक के समीप बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा लगाने तथा संत शिरोमणी रैदास महराज का आश्रम निर्माण हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा. दिनेश दास ने बताया कि समाज का बहुत ही बढ़िया सहयोग व समर्थन मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें