Watchman Recruitment Race: रनिंग के दौरान चार अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, ट्रैक पर गिरे
Watchman Recruitment Race: सरिया निवासी 26 वर्षीय ्रमंटू कुमार राय, कोसोगेंदों निवासी 21 वर्षीय महेश कुमार और देवघर के बांसडीह निवासी 25 वर्षीय उज्ज्वल मिश्रा की स्थिति कुछ देर में सामान्य हो गयी. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. लेकिन जमुआ थाना क्षेत्र के दोनवाघाट निवासी डुलो महतो के 28 वर्षीय पुत्र महेश कुमार के पैर में चोट लगी थी. अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.
गिरिडीह जिला अंतर्गत चौकीदार संवर्ग के पद पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की गुरूवार से गिरिडीह स्टेडियम में शारीरिक माप, जांच व दौड़ का आयोजन किया गया. गिरिडीह की एसपी डॉ विमल कुमार गिरिडीह स्टेडियम पहुंचे और अभ्यर्थियों की दौड़ परीक्षा व शारीरिक जांच का जायजा लिया. चौकीदारों की बहाली के लिए गिरिडीह स्टेडियम में गुरुवार को दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें शामिल चार अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गयी. वे दौड़ने के क्रम में गिर गये. वहां मौजूद मेडिकल टीम ने जांच कर स्थिति गंभीर बतायी. इसके बाद सभी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार किया गया. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सुबह साढ़े पांच बजे ही गिरिडीह स्टेडियम पहुंच गये थे. सुबह छह बजे से लेकर प्रात: नौ बजे से अभ्यर्थियों की दौड़ व शारीरिक जांच की गयी. बताया गया कि शुक्रवार व शनिवार को भी लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की दौड़ व शारीरिक जांच की जायेगी. बताया गया कि पहले दिन 1064 अभ्यर्थियों की जांच होनी थी, लेकिन कई अभ्यर्थी दौड़ में शामिल नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है