22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री शक्तिपीठ में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा गिरिडीह ने रविवार को तिरंगा चौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ में पिछले दो दिन से चल रहे गायत्री जयंती, गंगा दशहरा व वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महानिर्वाण दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ.

गंगा दशहरा पर अखंड जप, दीप महायज्ञ व पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

गिरिडीह.

अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा गिरिडीह ने रविवार को तिरंगा चौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ में पिछले दो दिन से चल रहे गायत्री जयंती, गंगा दशहरा व वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महानिर्वाण दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर अखंड जप, दीप महायज्ञ व पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ. शांतिकुंज के प्रतिनिधि संदीप कुमार ने कहा कि आज के ही दिन इस पृथ्वी पर आद्य शक्ति मां गायत्री व पतीत पावन मां गंगा का अवतरण हुआ था. आज के ही दिन दो जून 1990 को अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपने इस स्थूल काया का परित्याग किया था. कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जिसे हम सभी श्रद्धा भाव से परम पूज्य गुरुदेव कहते हैं ने जन-जन को गायत्री महामंत्र की उपासना बतलायी. साथ ही 3200 पुस्तकों का लेखन कर जीवन जीने की कला, गायत्री महाविद्या, प्राण विद्या सहित योग व स्वास्थ्य संरक्षण का ज्ञान मनुष्य मात्र को कराया. वर्तमान समय गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा अखंड ज्योति व युग निर्माण योजना का मासिक प्रकाशिन किया जा रहा है. इसके लाखों ग्राहक हैं, जिसे पढ़ कर लोग अपने जीवन को नयी दिशा दे रहे हैं. मां गंगा का पवित्र जल आज लोगों के घरों में उपलब्ध है, जिसकी श्रद्धा भाव से लोग पूजा करते हैं. मौके पर कामेश्वर सिंह, दर्शन पंडित, भागीरथ सिंह, संदीप कुमार, हरिशंकर चंद्राकर ,योगेश्वर महतो, लाल बाबा, नरेश यादव ,अरुण कुमार, महेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, सुमन गुप्ता, अर्चना देवी ,उर्मिला बरनवाल, वीणा गुप्ता, कविता कंधवे, शीला देवी, उमा गुप्ता, बबीता श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें