सम्मेद शिखर मधुबन में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची है. जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. आचार्य विमल सागर महाराज के समाधि स्थल में भव्य रूप से स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय स्मृति महोत्सव में धार्मिक विधि-विधान से पूजा-आराधना व धार्मिक विधियां पूरी की जा रही हैं. बाबा की भक्ति में विभिन्न प्रांतों से मधुबन पहुंचे श्रद्धालु भक्तिभावना में लीन हैं.
समाधि स्थल को बनाया गया भव्य : विदित हो कि शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर की पावन धरा मधुबन में साधना करते हुए 29 दिसंबर 1994 में आचार्य विमल सागर जी महाराज ने शरीर को त्याग कर समाधि को प्राप्त किया था. आचार्य विमल सागर जी महाराज की याद में भक्तों द्वारा भव्य व आकर्षक समाधि स्थल बनाकर बाबा की प्रतिमा को विराजमान किया गया है. आचार्य श्री के प्रति देश के विभिन्न प्रान्तों के श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है. बाबा के भक्त प्रतिवर्ष धूमधाम से स्मृति महोत्सव मनाते हैं.कई प्रांतों से आये श्रद्धालु
स्मृति महोत्सव के अवसर पर साधु संतों के सान्निध्य में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होता है. शुक्रवार से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गये. समाधि स्थल पर लगातार श्रद्धालुओं का जुटान हो रहा है. बाबा के दर्शन-वंदन को लेकर दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शुक्रवार को साधु-संतों के सान्निध्य में आचार्य श्री की प्रतिमा का अभिषेक किया गया. शनिवार को अभिषेक, विधान आदि धार्मिक विधियों के साथ पूजा संपन्न हुई. देश के विभिन्न प्रान्तों से श्रद्धालु मधुबन पहुंचे हैं. देर शाम महाआरती तथा स्थानीय व बाहरी कलाकारों की भजन संध्या आयोजित की गयी. स्मृति महोत्सव को लेकर मधुबन व समाधिस्थल को आकर्षक रूप से सजाया-संवारा गया है. फूल-पत्ती के अलावा रंग-बिरंगी रोशनी की सजावट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है